अपडेटेड 16 May 2025 at 13:05 IST

सुहागरात पर दुल्‍हन ने दूल्‍हे को पिलाया दूध, फिर जो हुआ वो देख सबके उड़ गए होश; आगरा की गली-गली में हो रही चर्चा

यूपी के आगरा में इन दिनों लुटेरी दुल्‍हन का खौफ है। वो शादी कर आती है और सुहागरात पर दूल्‍हे के अरमानों को चकनाचूर कर कैश-जेवर लेकर फरार हो जाती है।

Follow : Google News Icon  
agra looteri dulhan
सुहागरात पर दुल्‍हन ने दूल्‍हें को पिलाया 'स्‍पेशल दूध', फिर जो हुआ वो देख सबके उड़ गए होश; आगरा के गली-गली में हो रही चर्चा | Image: Pixabay and X- Agra Police

Agra Looteri Dulhan: यूपी के आगरा में इन दिनों लुटेरी दुल्‍हन का खौफ है। वो शादी कर आती है और सुहागरात पर दूल्‍हे के अरमानों को चकनाचूर कर कैश और जेवर लेकर फरार हो जाती है। मामला एत्माद्दौला थाना क्षेत्र के सीता नगर इलाके का है। यहां एक युवक की अग्नि के सात फेरे लेकर शादी हुई, शादी के बाद दुल्हन की विदाई हुई और दुल्हन ससुराल पहुंची। दुल्हन ने रात में पति और परिवारवालों को दूध पिलाया और फिर ऐसा कांड किया सब चौंक गए। मामला पुलिस तक पहुंचा। इसके बाद तो मोहल्ले भर में हड़कंप मच गया। आनन-फानन में जिसमें शादी तय कराई थी उसकी खोज शुरू हुई वो भी पुलिस को नहीं मिला। अधिकारियों का कहना है कि जांच चल रही है, जल्दी की मामला सुलझ जाएगा।

जानकारी के मुताबिक सीता नगर निवासी कुसुमा ने पुलिस में शिकायत दर्ज करवाई है, जिसमें कहा गया है कि 1 मई को एक व्यक्ति बेटे के पास आया, जिसका नाम जयप्रकाश था। उसने कहा कि बेटे की शादी करवा दूंगा, एक गरीब लड़की का रिश्ता है, लेकिन शादी का पूरा खर्चा उठाना पड़ेगा। बिचौलिए जयप्रकाश की बातों में पूरा परिवार आ गया और बेटे की शादी के लिए तैयार हो गए। 4 मई को बिचौलिए का कॉल आया कि लड़की और लड़की के परिजन आ गए हैं, तुम सब भी आ जाओ, शादी करवा देते हैं, जिसके बाद परिवार में शादी की खुशी का माहौल बन गया और सब खुशी-खुशी शादी के लिए पहुंच गए। शादी की रस्में शुरू हुईं और अग्नि के आगे सात फेरे हुए। दूल्हा और दुल्हन ने एक-दूसरे को माला पहनाई और शादी संपन्न हुई।

सुहागरात पर दुल्‍हन ने पिलाया दूध और फिर...

बेटे की शादी होने की खुशी परिवार में छाई हुई थी, पर किसी को भनक तक न लगी कि ये खुशी ज्यादा देर तक रहने वाली नहीं है। शादी के बाद दुल्हन की विदाई हुई और दुल्हन ससुराल पहुंच गई। 6 मई को दुल्हन दूल्हे के कमरे में पहुंची। दुल्हन ने दूल्हे को दूध दिया। साथ ही परिवार के अन्य लोगों को भी दूध दिया। दुल्हन ने अपने मंसूबों को अंजाम देने के लिए दूध ने नशीला पदार्थ मिला दिया था। जिसके बाद दूल्हा सहित परिजन बेहोशी की हालत में सो गए।

Advertisement

इसी दौरान लुटेरी दुल्हन ने घर की अलमारी में रखे 1.30 लाख रुपये कैश और जेवरात समेट लिए और अपने गिरोह के साथ फरार हो गई। सुबह जब सबकी आंखें खुली तो घर में न दुल्हन थी और न ही जेवरात। अलमारी खोल कर देखी तो केश भी गायब था। जिसके बाद दूल्हे के परिवार के होश उड़ गए। अब इस मामले की पुलिस में शिकायत दर्ज कराई गई है। पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

शादी के लिए बिचौलिए ने लिए 50 हजार

Advertisement

दूल्हे की मां ने बताया कि मेरे बेटे के पास जय प्रकाश का व्यक्ति आया जिसने खुद को वकील बताया कहा कि शादी करा दूंगा। हम उसकी बातों में आ गए और वो हमसे 50 हजार रुपये भी ले गया, फिर शादी करा दी। जयप्रकाश ने दुल्हन के नकली रिश्तेदारों से भी मिलवाया जो शादी में शामिल हुए थे। घटना के बाद जब परिवार जयप्रकाश के पास पहुंचा तो उसने कहा कि कोई बात नहीं, जो हुआ सो हुआ, भूल जाओ। परेशान मत हो, बेटे की दूसरी शादी करवा देंगे। साथ ही धमकी दी कि अगर पुलिस में गए या किसी को बताया तो पूरे परिवार को फर्जी मुकदमे में फंसा दूंगा।

इसे भी पढ़ें- UP: मुझे छूना मत...सुहागरात पर दुल्‍हन ने बताया 'काला सच' फिर करने लगी ये जिद, दूल्‍हे ने गैरमर्द को सौंप दिया पत्नी का हाथ

Published By : Ankur Shrivastava

पब्लिश्ड 16 May 2025 at 12:33 IST