Advertisement

अपडेटेड 7 September 2024 at 10:34 IST

'बहराइच सीतापुर के बाद अब शाहजहांपुर...', आदमखोरों ने बच्चों को बनाया निशाना; मवेशियों पर भी हमला

बहराइच, सीतापुर, बाराबंकी और कौशांबी के बाद अब शाहजहांपुर में थाना खुटार एवं कलान परौर के इलाकों में नरभक्षियों ने आतंक मचाया है।

Reported by: Ravindra Singh
Follow: Google News Icon
Advertisement
Leopard-and-wolf
'बहराइच सीतापुर के बाद अब शाहजहांपुर में नरभक्षियों का आतंक | Image: Pixabay

उत्तर प्रदेश में आदमखोरों के हमले से खौफ का माहौल बन चुका है। पहले बहराइच, लखीमपुर, बाराबंकी, सीतापुर, कौशांबी में भेड़िए और बाघ के हमले से लोग परेशान थे अब शाहजहांपुर में भी तेंदुए और भेड़ए के हमलों में आधा दर्जन से अधिक लोग और मवेशी आदमखोरों के शिकार बने हैं। शाहजहांपुर में थाना खुटार एवं कलान परौर के इलाकों में नरभक्षियों ने आतंक मचाया है। आदमखोरों ने इलाके के थाना खुटार एवं कलान के थाना परौर स्थित हैदलपुर, दहलिया, मंझा हरद्वारा, जटिउरा गांव में हमलों से आतंक मचा दिया है।

पूरे इलाके के लोग भेड़िए और तेंदुए के हमलों से आतंक में जीने को मजबूर हो गए हैं। भेड़िए और तेंदुए ने गांव के पूरे इलाके में कई दिनों से मवेशियों पर हमले किए थे लेकिन किसी को इस बात की खबर नहीं थी कि आखिर मवेशी कहां गायब हो रहे हैं? इन घटनाओं के बाद भी पूरे इलाके में चहल पहल दिखाई पड़ रही थी। जब एक सप्ताह के भीतर ही तेंदुए ने खुटार के जंगली क्षेत्रों में कई गायों और बकरियों को अपना निवाला बनाया तब लोगों को ध्यान इस पर गया और उन्होंने वन अधिकारियों को इस बात की सूचना दी।


आधा दर्जन से अधिक लोग हुए आदमखोर का शिकार

वहीं शुक्रवार (6 सितंबर) को इसी इलाके में रहने वाले 6 लोगों को भेड़िए ने हमला कर जख्मी कर दिया है। भेड़िए ने ये हमला गुरुवार(5 सितंबर) की देर रात को तब किया जब कुछ लोग खेतों में अपनी फसलों की रखवाली कर रहे थे। वहीं जांदौपुर कलां क्षेत्र में शौच को गए बच्चों पर भेड़िए ने हमला कर दिया है। कलान परौर क्षेत्र के गांव जटिउरा निवासी धीरपाल, मकरंद, दहलिया निवासी अखिलेश, देवेंद्र, मंझा  निवासी बुधपाल, सरजेश को खेतों में फसल की रखवाली करते समय भेड़िए ने जख्मी कर दिया है। लोगों का कहना है, कि गुरुवार शाम नदी के किनारे कई भेड़िया देखे गए हैं। जहां भेड़िए के हमले की दहशत से ग्रामीण डरे और सहमे हुए हैं।


बहराइच और सीतापुर में भी आदमखोरों का आतंक

इसके पहले गुरुवार को जहां बहराइच में एक 3 साल की बच्ची और 60 वर्षीय बुजुर्ग को भेड़िए ने अपना शिकार बना लिया था, जिसमें से बच्ची की अस्पताल में इलाज के दौरान मौत हो गई तो वहीं सीतापुर में भी बाघ और भेड़िए का आतंक से लोग डरे हुए हैं। सीतापुर में भी बाघ और भेड़िए का हमला हुआ था जिसमें भेड़िए ने गांव के एक घर से बकरी को उठा लिया था। बाद में बकरी का आधा खाया हुआ शव खेतों में पाया गया वहीं थाना हरगांव के परसेरा और शरीकपुर के खेतों में बाघ दिखाई दिए जिसके बाद से वहां भी दहशत का माहौल है। 

यह भी पढ़ेंः बहराइचःदिन दहाड़े आदमखोर भेड़िए का हमला, बच्चे और बुजुर्ग को बनाया शिकार

पब्लिश्ड 7 September 2024 at 10:34 IST