Published 23:30 IST, October 3rd 2024
यूपी के सोनभद्र में भीषण हादसा, तेज रफ्तार ट्रक अनियंत्रित होकर मकान के घुसा; 2 बच्चों सहित 3 की मौत
सोनभद्र में एक बार फिर रफ्तार का कहर देखने को मिला है। यहां स्टेट हाइवे 5A नारायनपुर-हाथीनाला मार्ग एक तेज रफ्तार ट्रक अनियंत्रित होकर एक घर में जा घुसा।
राघवेंद्र पांडेय
उत्तर प्रदेश के सोनभद्र में एक बार फिर रफ्तार का कहर देखने को मिला है। यहां स्टेट हाइवे 5A नारायनपुर-हाथीनाला मार्ग एक तेज रफ्तार ट्रक अनियंत्रित होकर एक घर में जा घुसा। इस हादसे में दो बच्चों सहित तीन लोगों की मौत हुई है।
अनियंत्रित ट्रक के घर में घुसते ही चीख पुकार मच गई। घटना की जारी तुरंत पुलिस को दी गई। घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और घायलों को अस्पताल पहुंचाया जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।
आरोपी ट्रक चालक को पुलिस ने हिरासत में लिया
घटनास्थल पर डॉ. चारु द्विवेदी क्षेत्राधिकारी सिटी, सोनभद्र ने बताया कि एक 22 चक्का ट्रक ने टक्कर मार दी, जिसमें दो बच्चे, 6 साल और 4 साल और एक युवक 27 साल की मौत हो गई है। उन्होंने बताया कि चालक शराब के नशे में था। रोड के बाईं तरफ बच्चे घर के बाहर खेल रहे थे, बाईं तरफ जाकर टक्कर मार दी जिससे मौके पर ही उनकी मौत हो गई। आरोपी चालक को हिरासत में ले लिया गया है।
Updated 23:41 IST, October 3rd 2024