अपडेटेड 3 October 2024 at 19:12 IST

'भारत में भी आतंकियों के साथ इजरायल जैसा होगा, पाकिस्तान जिंदाबाद के नारे...', CM हिमंता की दो टूक

सीएम हिमंता (Himanta Biswa Sarma) ने कांग्रेस पर तीखा प्रहार करते हुए कहा कि असम में कांग्रेस के लोग अब डर के मारे पाकिस्तान जिंदाबाद के नारे नहीं लगाते हैं।

Follow : Google News Icon  
CM Himanta Biswa Sarma
CM Himanta Biswa Sarma | Image: PTI

Haryana Assembly Elections: हरियाणा में आज चुनाव प्रचार का शोर थम गया, लेकिन उससे राजनेताओं ने अपनी जुबान से सियासी शोले बरसाकर एक-दूसरे पर तीखा प्रहार किया। मौका था हरियाणा विधानसभा चुनाव के प्रचार का आखिरी दिन और मंच पर थे असम के मुख्यमंत्री हिमंता बिस्वा सरमा।

सीएम हिमंता ( Himanta Biswa Sarma ) ने कांग्रेस ( Congress ) पर तीखा प्रहार करते हुए कहा कि असम में कांग्रेस के लोग अब डर के मारे पाकिस्तान जिंदाबाद के नारे नहीं लगाते। जो लोग ऐसे नारे लगाएंगे, उन्हें धक्का मारकर बाहर निकाला जाएगा। जैसे इजराइल में उग्रवादिओ के खिलाफ कार्रवाई हो रही है, यहां भी वैसा ही होगा।

असम में अब कोई पाकिस्तान जिंदाबाद का नारा नहीं लगाता है- सीएम हिमंता

मुख्यमंत्री हिमंता ने एक रैली को संबोधित करते हुए कहा कि मैं असम से आता हूं और हमारे असम में भी राजनीति ऐसी ही थी जैसे आपके नूंह में हैं। हमारे असम में भी एक समय ऐसा था जब हर चुनाव के पहले बांग्लादेश और पाकिस्तान जिंदाबाद के नारे लगाते थे। लेकिन हमने 3:30 साल की सरकार चलाई है और अभी हमने लोगों को इतनी प्यार और मोहब्बत दी पाकिस्तान जिंदाबाद का नारा वह लोग पूरी जिंदगी के लिए भूल गए हैं।

Advertisement

पाकिस्तान जिंदाबाद का नारा लगाने वालों को उनकी असली जगह पहुंचाना है- सीएम हिमंता

असम के सीएम ने कहा कि हरियाणा में जब हमारी तीसरी बार सरकार बनेगी और मैं नायब सैनी को एक ही रिक्वेस्ट करूंगा जो लोग पाकिस्तान जिंदाबाद का नारा लगा रहे हैं, पूरे देश के सामने उनका चेहरा सामने लाना है और धक्का मार-मार कर इन लोगों इनकी असली जगह दिखाना है, यही हमारा काम होगा।

Advertisement

भारत में भी आतिकयों के साथ इजरायल जैसा होगा- सीएम हिमंता

सीएम हिमंता ने कहा कि नूंह में इन लोगों ने कैसा काम किया था, यह आप लोग देख रहे हैं। आज मामन खान जैसे लोग बोलते हैं कि हम हिंदुओं का हिसाब लेंगे, मैं ममन खान को बोलना चाहता हूं कि आपने देखा है ना आतंक के खिलाफ इजराइल ने जैसा काम किया है हमारे भारत में भी ऐसा ही आतंकवाद के खिलाफ काम करेंगे। किसी आतंकवादी को बक्सा नहीं जाएगा। आप हिंदुओं से हिसाब लेंगे। यह देश हिंदू ने बनाया है और कोई हिंदू से हिसाब नहीं ले सकता हैष हिंदू ही इस देश को बनाया और हिंदू ही इस देश को सुपर पावर बनाएगा।

इसे भी पढ़ें: 'उल्टा टांग करके मिर्च का झोंका लगा देंगे...', CM योगी की दो टूक

Published By : Deepak Gupta

पब्लिश्ड 3 October 2024 at 19:09 IST