sb.scorecardresearch

Published 11:26 IST, October 13th 2024

Ballia: डीजे वाहन पर सवार युवक की करंट लगने से मौत, 3 लोग झुलसे

Ballia: बलिया में डीजे वाहन पर सवार युवक की करंट लगने से मौत हो गई है जबकि तीन अन्य लोग झुलस गए हैं।

Reported by: Kajal .
Follow: Google News Icon
  • share
Dairy Owner, 50, Shot Dead In Enmity In UP's Ghaziabad; Son Injured
प्रतीकात्मक तस्वीर | Image: Unsplash

Ballia: बलिया जिले में शनिवार देर रात को देवी दुर्गा की मूर्ति के विसर्जन की शोभायात्रा से लौट रहे एक डीजे वाहन के बिजली के तार के संपर्क में आने से एक युवक की मौत हो गयी तथा तीन युवक गंभीर रूप से झुलस गए। पुलिस के एक अधिकारी ने रविवार को यह जानकारी दी।

रसड़ा क्षेत्र के पुलिस क्षेत्राधिकारी (सीओ) मोहम्मद फहीम कुरैशी ने रविवार को बताया कि रसड़ा कोतवाली क्षेत्र के रसड़ा कस्बे में गाजीपुर से डीजे वाहन शनिवार को आया था। शनिवार को देर रात मूर्ति विसर्जन की शोभायात्रा में शामिल होकर डीजे वाहन गाजीपुर लौट रहा था कि रसड़ा-कासिमाबाद राजमार्ग पर वाहन अखनपुरा गांव के पास बिजली की तार की चपेट में आ गया जिससे उस पर सवार चार लोग झुलस गए।

सीओ ने बताया कि घायलों को तत्काल रसड़ा के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया, जहां चिकित्सकों ने विशाल शर्मा (27) को मृत घोषित कर दिया। उन्होंने बताया कि मनोज, शुभम और आयुष का इलाज रसड़ा के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में किया जा रहा है।

उन्होंने बताया कि विशाल के शव को पोस्टमार्टम के लिए ले जाया गया है। सभी चारों गाजीपुर कोतवाली क्षेत्र के रहने वाले हैं।

ये भी पढ़ें: Manipur: मणिपुर में एक उग्रवादी संगठन के 2 कार्यकर्ता गिरफ्तार

(Note: इस भाषा कॉपी में हेडलाइन के अलावा कोई बदलाव नहीं किया गया है)

Updated 11:26 IST, October 13th 2024