अपडेटेड 21 September 2025 at 16:51 IST

एक चूहे ने रोक दी फ्लाइट, ग्राउंड क्रू ने तत्काल खाली कराया विमान, कानपुर एयरपोर्ट पर मच गया हंगामा

कानपुर एयरपोर्ट पर उस समय हंगामा मच गया, जब कानपुर से दिल्ली जाने वाले विमान के केबिन में एक चूहा घुस गया। जिसके कारण फ्लाइट को रोकना पड़ा और सभी यात्रियों को डी-बोर्ड किया गया।

Follow : Google News Icon  
A rat was found on a Kanpur-Delhi flight, causing commotion at Kanpur airport
कानपुर एयरपोर्ट पर एक चूहे ने रोक दी फ्लाइट | Image: Video Grab

Kanpur News : रविवार को कानपुर एयरपोर्ट पर उस समय हंगामा मच गया, जब दिल्ली के लिए उड़ान भरने की तैयारी कर रहे एक विमान के केबिन में चूहा घुस गया। एक चूहे के कारण फ्लाइट को रोकना पड़ा और सभी यात्रियों को विमान से डी-बोर्ड कर एयरपोर्ट लाउंज में भेजा गया।

जानकारी के अनुसार, दिल्ली से दोपहर 2:10 बजे कानपुर एयरपोर्ट पर पहुंची फ्लाइट को 2:50 बजे वापस दिल्ली के लिए रवाना होना था। उड़ान से ठीक पहले क्रू मेंबर ने केबिन में एक चूहा घूमते हुए देखा। सुरक्षा को प्राथमिकता देते हुए तुरंत फ्लाइट को रोक दिया गया और विमान की गहन जांच शुरू की गई। एयरलाइंस के टेक्निकल स्टाफ और ग्राउंड क्रू ने मिलकर चूहे को ढूंढने के लिए सर्च ऑपरेशन चलाया, ताकि उड़ान के दौरान कोई जोखिम न हो।

विमान के हर कोने की गहन जांच

सुरक्षा के मद्देनजर तत्काल प्रभाव से सभी यात्रियों को सुरक्षित विमान से उतारकर एयरपोर्ट लाउंज भेजा गया। कुछ यात्रियों ने देरी होने के कारण इस घटना पर हल्की नाराजगी जताई, लेकिन अधिकांश ने एयरलाइन के इस कदम को सुरक्षा की दृष्टि से उचित माना। एयरपोर्ट स्टाफ ने तुरंत सर्च ऑपरेशन शुरू किया। एयरलाइंस के टेक्निकल स्टाफ और ग्राउंड क्रू ने मिलकर विमान के हर कोने की गहन जांच शुरू की। अधिकारियों ने बताया कि जब तक चूहे का पता नहीं चल जाता और विमान को पूरी तरह सुरक्षित घोषित नहीं किया जाता, तब तक फ्लाइट को उड़ान की अनुमति नहीं दी जाएगी।

इस घटना के चलते खबर लिखे जाने तक फ्लाइट में एक घंटे से अधिक की देरी हुई। एयरलाइन प्रबंधन ने यात्रियों को असुविधा से बचाने के लिए लगातार जानकारी उपलब्ध कराने का आश्वासन दिया है। फिलहाल, सर्च ऑपरेशन जारी है और सभी यात्री सुरक्षित हैं। एयरलाइन प्रबंधन ने यात्रियों को आश्वासन दिया है कि उनकी सुरक्षा और सुविधा उनकी प्राथमिकता है।

Advertisement

ये भी पढ़ें: इंस्टाग्राम से शुरू हुई दोस्ती, लिव-इन पार्टनर ने सूटकेस में भर दिया शव, फिर सेल्फी लेकर स्टेटस पर लगाया; मां ने सुनाई 'खूनी इश्‍क' की पूरी कहानी

Published By : Sagar Singh

पब्लिश्ड 21 September 2025 at 16:51 IST