अपडेटेड 5 November 2025 at 11:34 IST
मिर्जापुर के चुनार रेलवे स्टेशन पर भयावह हादसा, कार्तिक पूर्णिमा पर 7 श्रद्धालुओं की ट्रेन से कटकर मौत, 6 महिलाएं हैं शामिल
इस हादसे से पूरे इलाके में शोक की लहर दौड़ गई है। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने घटना का तुरंत संज्ञान लिया और मृतकों के शोकाकुल परिजनों के प्रति गहरी संवेदना जताई है।
- भारत
- 2 min read

Mirzapur train accident : उत्तर प्रदेश के मिर्जापुर जिले में कार्तिक पूर्णिमा के पावन अवसर पर एक दिल दहला देने वाला रेल हादसा हो गया। चुनार रेलवे स्टेशन पर सुबह के समय चोपन-प्रयागराज पैसेंजर ट्रेन से उतरे श्रद्धालु ट्रैक को गलत दिशा से पार करने की कोशिश कर रहे थे। इसी दौरान ट्रेन की चपेट में आ गए। ट्रेन की चपेट में आए श्रद्धालु गंगा स्नान के लिए प्रयागराज जा रहे थे।
इस हादसे में 7 श्रद्धालुओं की मौत हो गई है और कई लोग घायल हैं, मृतकों में 6 महिलाएं शामिल हैं। घटना सुबह करीब सवा 9 बजे की है। श्रद्धालु प्लेटफॉर्म नंबर 4 से उतरकर प्लेटफॉर्म नंबर एक की ओर जाने के चक्कर में फुट ओवर ब्रिज का उपयोग किए बिना सीधे रेलवे ट्रैक पार करने लगे। अचानक आई एक्सप्रेस ट्रेन को देखने का मौका भी न मिला और टक्कर इतनी जोरदार हो गई कि स्टेशन परिसर में अफरा-तफरी मच गई।
भारतीय रेलवे ने बताया कि ट्रेन संख्या 13309 (चोपन-प्रयागराज एक्सप्रेस) चुनार स्टेशन प्लेटफार्म 4 पर पहुंची तो कुछ यात्री गलत साइड से उतर गए। यात्री मुख्य लाइन से गुजर रहे थे, जबकि फुट ओवर ब्रिज उपलब्ध है। ट्रेन संख्या 12311 (नेताजी एक्सप्रेस) मुख्य लाइन से गुजर रही थी। चुनार मुख्य लाइन पर नेताजी एक्सप्रेस की चपेट में आने से कई यात्रियों की मौत हो गई।
CM योगी ने लिया संज्ञान
शुरुआती रिपोर्ट्स के मुताबिक, हादसे में कोई गंभीर घायल नहीं होने की जानकारी है, लेकिन कुछ यात्री मामूली रूप से चोटिल हुए हैं, जिन्हें नजदीकी अस्पतालों में भर्ती कराया गया है। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने घटना का तुरंत संज्ञान लिया और मृतकों के शोकाकुल परिजनों के प्रति गहरी संवेदना व्यक्त की। उन्होंने अधिकारियों को मौके पर पहुंचकर राहत कार्यों में तेजी लाने के सख्त निर्देश दिए।
Advertisement
Published By : Sagar Singh
पब्लिश्ड 5 November 2025 at 11:15 IST