अपडेटेड 5 July 2025 at 08:09 IST
UP: मातम में बदली खुशियां... संभल में बारातियों से भरी कार कॉलेज की दीवार से टकराई, दूल्हे समेत 8 लोगों की मौत
Sambhal Accident: बारातियों से भरी बोलरे गांव से थोड़ी दूर ही निकली थी। तेज रफ्तार से जा रही कार कॉलेज की दीवार से टकरा गई। हादसे में दूल्हे समेत 8 लोगों की मौत हुई है।
- भारत
- 2 min read

UP, Sambhal Accident News: उत्तर प्रदेश के संभल जिले से दर्दनाक हादसे की खबर सामने आ रही है। यहां खुशियां उस वक्त मातम में तब्दील हो गईं, जब बारातियों से भरी बोलेरो गाड़ी एक कॉलेज की दीवार से टकरा गई। हादसे में दूल्हे समेत 5 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि तीन और लोगों ने मेडिकल कॉलेज पहुंचने से पहले दम तोड़ दिया। हादसे में कुछ अन्य लोग घायल भी बताए जा रहे हैं, जिनका इलाज जारी है।
हादसा जुनावई थाना क्षेत्र के गांव जुनावई स्थित जनता इंटर कॉलेज के पास हुआ। यहां तेज रफ्तार बुलेरो कार अनियंत्रित होकर सड़क किनारे बने इंटर कॉलेज की दीवार में जा घुसी। बताया जा रहा है कि हादसे के वक्त कार में 12 लोग सवार थे।
कैसे हुआ ये हादसा?
जानकारी के मुताबिक कार सवार सभी लोग जुनावई थाना क्षेत्र के हरगोविंद पुर गांव के रहने वाले थे। वह बारात लेकर बदायूं जा रहे थे। बारात घर से दो किमी दूर ही निकली थी कि अनियंत्रित स्पीड में जा रही गाड़ी कॉलेज की दीवार से टकरा गई। हादसे के बाद मौके पर चीख पुकार मच गई। फौरन ही पुलिस को इस घटना की सूचना दी गई। जिसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने वाहन में फंसे लोगों को बाहर निकालना शुरू किया। हादसे में दूल्हा समेत 8 लोग मारे गए हैं। मृतकों में महिलाएं और बच्चे भी शामिल हैं।
पुलिस ने क्या बताया?
हादसे को लेकर जानकारी देते हुए संभल एसपी केके बिश्नोई ने बताया कि शाम करीब 7.30 बजे हमें सूचना मिली कि एक बोलेरो नियो कार जनता इंटर कॉलेज की दीवार से टकरा गई है। मौके पर पहुंची पुलिस ने जेसीबी की मदद से कार को हटवाया। गंभीर रूप से घायल लोगों को अलीगढ़ रेफर किया गया है।
Advertisement
उन्होंने कहा कि संभावना है कि ड्राइवर की गलती से कार टकराई। मामले में आगे की जांच जारी है।
यह भी पढ़ें: युवक गया था संक्रमण का इलाज कराने, डॉक्टर ने बिना पूछे काट दिया प्राइवेट पार्ट, फोन बंद कर अस्पताल से फरार
Advertisement
Published By : Ruchi Mehra
पब्लिश्ड 5 July 2025 at 08:09 IST