अपडेटेड 16 February 2025 at 13:16 IST

UP: बाराबंकी में पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे पर बड़ा हादसा, खड़ी बस से टकराई ट्रैवलर; 4 लोगों की मौत और 6 घायल

छत्तीसगढ़ से आ रही बस वृंदावन होते हुए अयोध्या जा रही थी और वह खराब हो जाने के कारण एक्सप्रेसवे पर खड़ी थी। ट्रैवलर ने पीछे से खड़ी बस को टक्कर मार दी।

Follow : Google News Icon  
accident news
बाराबंकी में हादसा | Image: META AI

Barabanki Accident News: बाराबंकी जिले के लोनी कटरा थाना इलाके में पूर्वांचल एक्सप्रेसवे पर रविवार तड़के एक ‘टेंपो ट्रैवलर’ ने खड़ी बस में पीछे से टक्कर मार दी, जिससे एक महिला समेत चार लोगों की मौत हो गयी और छह अन्य लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। पुलिस ने यह जानकारी दी।

पुलिस ने बताया कि छत्तीसगढ़ से आ रही बस वृंदावन होते हुए अयोध्या जा रही थी और वह खराब हो जाने के कारण एक्सप्रेसवे पर खड़ी थी। उसने बताया कि महाराष्ट्र से आ रहा ‘टेंपो ट्रैवलर’ भी अयोध्या जा रहा था। उसने बताया कि हादसे में हताहत हुए सभी लोग ‘टेंपो ट्रैवलर’ पर सवार थे।

पुलिस अधीक्षक (एसपी) दिनेश कुमार सिंह ने बताया कि घटना की जानकारी मिलते ही लोनी कटरा पुलिस और राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण की टीम मौके पर पहुंची। पुलिस ने ‘टेंपो ट्रैवलर’ में फंसे लोगों को कटर मशीन की मदद से बाहर निकाला। सिंह ने बताया कि दो घायलों को लखनऊ ट्रामा सेंटर एवं चार घायलों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

एसपी ने बताया कि दुर्घटना के कारणों का पता लगाया जा रहा है। उन्होंने बताया कि मृतकों के शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है। पुलिस ने अंदेशा जताया है कि ‘टेंपो ट्रैवलर’ चालक को झपकी आने के कारण यह हादसा हुआ।

Advertisement

यह भी पढ़ें: Delhi Railway Station Stampede: रेलवे स्टेशन के एंट्री प्वाइंट पर क्यों नहीं हुई मॉनिटरिंग? न होती भगदड़ और न 18 मौत अगर...

(Note: इस भाषा कॉपी में हेडलाइन के अलावा कोई बदलाव नहीं किया गया है)

Published By : Ruchi Mehra

पब्लिश्ड 16 February 2025 at 13:16 IST