अपडेटेड 3 March 2025 at 12:29 IST

नोएडा के कंपनी मालिक समेत 2 लोगों का अपहरण कर मांगी दो करोड़ की फिरौती, 4 गिरफ्तार

पुलिस ने आरोपियों के पास से तीन तमंचे, कारतूस ओर एक गाड़ी बरामद की है। सभी आरोपी शामली और मुजफ्फरनगर नगर के रहने वाले है।

Follow : Google News Icon  
Arrest
प्रतीकात्मक तस्वीर | Image: Canva

UP News: बागपत जिले की पुलिस ने नोएडा के एक कंपनी मालिक समेत दो लोगों के अपहरण के मामले में चार आरोपियों को गिरफ्तार किया है।

पुलिस ने आरोपियों के पास से तीन तमंचे, कारतूस ओर एक गाड़ी बरामद की है। सभी आरोपी शामली और मुजफ्फरनगर नगर के रहने वाले है।

पुलिस अधीक्षक अर्पित विजयवर्गीय ने सोमवार को बताया कि कंपनी मालिक नूर मोहम्मद और उसके दोस्त शावेज का एक मार्च को नोएडा जाते समय रास्ते में अपहरण कर लिया गया था। अपहरणकर्ताओं ने व्यापारियों को अपहरण कर 24 घंटे तक बंधक बनाकर रखा और फिर उनके परिजनों को फोन करके दो करोड़ रुपये की फिरौती मांगी थी।

उन्होंने बताया कि एक मार्च को बड़ौत थाने में पट्टी चौधरान कस्बा निवासी बिलाल ने अपने भाई नूर मोहम्मद और उनके एक दोस्त शावेज के अपहरण का मुकदमा दर्ज कराया था।

Advertisement

पुलिस अधीक्षक के मुताबिक, मुकदमे में आरोप लगाया गया था अपहरण के बाद मोबाइल से कॉल करके दो करोड़ रुपये की फिरौती मांगी गयी थी। फिरौती नहीं देने पर जान से मारने की धमकी दी गई थी।

विजयवर्गीय ने बताया कि तहरीर के आधार पर पुलिस ने अज्ञात बदमाशों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर अपह्रत लोगों की तलाश शुरु कर दी थी। जिस मोबाइल नम्बर से फिरौती मांगी गई थी उसको ट्रैक किया गया।

Advertisement

उन्होंने बताया कि पुलिस ने 24 घंटे के अंदर, अपह्रत नूर मोहम्मद और उसके दोस्त शावेज को रविवार को सकुशल मुक्त करा लिया। साथ ही चार अपहरणकर्ताओं शिवम, रजत, प्रद्युम्न और विजय को गिरफ्तार कर लिया गया।

विजयवर्गीय के मुताबिक, गिरफ्तार अभियुक्तों ने पूछताछ में बताया कि शिवम और प्रद्युम्न नोएडा के सेक्टर 90 स्थित नूर मोहम्मद की एमसीएस सर्विसेज कंपनी में काम करते हैं। रजत, विजय, बृजेन्द्र, अमन, अजय, अनुज और राहुल शर्मा उसके दोस्त हैं। इन सभी ने योजनाबद्ध तरीके से फिरौती के लालच में नूर मोहम्मद व शावेज का नोएडा सेक्टर 90 से अपहरण किया था। उन्होंने बताया कि अपहरण के बाद बंधकों के परिजनों को फोन करके उन्होंने दो करोड़ रुपये की फिरौती मांगी थी। पुलिस अधीक्षक ने बताया कि बाकी अपहरणकर्ताओं की तलाश की जा रही है।

यह भी पढ़ें: बदल जाएगी उत्तर प्रदेश पुलिस की वर्दी, लाखों पुलिसकर्मियों के लिए DGP दफ्तर से जारी हुआ आदेश

(Note: इस भाषा कॉपी में हेडलाइन के अलावा कोई बदलाव नहीं किया गया है)

Published By : Ruchi Mehra

पब्लिश्ड 3 March 2025 at 12:29 IST