अपडेटेड 17 May 2025 at 11:27 IST
22 साल की टीचर पर आया 14 साल के छात्र का दिल, प्यार चढ़ा परवान, फिर... चौंका रहा गोरखपुर का ये अनोखा मामला
दोनों के बीच शुरुआत तो पढ़ाई को लेकर बातचीत से हुई थी, लेकिन देखते ही देखते इनका रिश्ता अलग मोड़ लेने पड़ा। दोनों एक दूसरे के प्यार में पड़ गए।
- भारत
- 2 min read

Gorakhpur news: उत्तर प्रदेश के गोरखपुर से प्रेम प्रसंग का एक अजब-गजब मामला सामने आया है, जिसने हर किसी को चौंका दिया। यहां 14 साल का एक छात्र स्कूल में पढ़ाने वाली 22 साल टीचर के प्यार में पड़ गया। दोनों के बीच गहराता चला गया और फिर एक दिन दोनों घर से रफूचक्कर हो गए। बाद में लड़के के परिजनों की शिकायत पर जब पुलिस ने उनकी तलाश शुरू की तो दोनों लखनऊ से पकड़े गए।
इसके बाद भी टीचर और छात्र साथ रहने की जिद नहीं छोड़ रहे। गोरखपुर का ये अनोखा मामला काफी सुर्खियों में बना हुआ है।
एक दूसरे के प्यार में पड़े दोनों
जानकारी के अनुसार गोरखपुर के चिलुआताल क्षेत्र की 22 साल की एक शिक्षिका का अफेयर उसके ही पढ़ने वाले एक छात्र से चलने लगा। दोनों के बीच शुरुआत तो पढ़ाई को लेकर बातचीत से हुई थी, लेकिन देखते ही देखते इनका रिश्ता अलग मोड़ लेने पड़ा। दोनों एक दूसरे के प्यार में पड़ गए। प्रेम भी इस कदर गहरा हो गया साथ में रहने के लिए घर से भागने की भी प्लानिंग कर लीं।
फिर एक दिन शिक्षिका ने फोन कर छात्र को बुलाया और दोनों वहां से भाग गए। काफी देर तक जब छात्र घर नहीं लौटा तो परिवारवाले परेशान होने लगे। उन्होंने थाने पहुंचकर लड़के के अपहरण की शिकायत दर्ज कराई। शिकायत पर एक्शन लेते हुए पुलिस ने जांच शुरू की तो दोनों लखनऊ में मिले।
Advertisement
दोनों को लखनऊ से पकड़ा गया
लखनऊ रेलवे स्टेशन पर जब जीआरपी ने चेकिंग के दौरान दोनों को देखा तो उम्र का अंतर देखकर शक हुआ। पूछताछ में सच्चाई सामने आ गई। इसके बाद तुरंत गोरखपुर पुलिस से संपर्क किया गया। बाद में दोनों को गोरखपुर लाया गया। पूछताछ में शिक्षिका ने बताया कि वह पिछले एक साल से छात्र से प्रेम करती है और उसके साथ रहना चाहती है। वहीं, छात्र अभी नाबालिग है, जिसके चलते मामला काफी संवेदनशील बना हुआ है।
टीचर के परिवारवाले हुए नाराज
छात्र के परिजनों ने तो पुलिस से मामले में कोई कानूनी कार्रवाई न करने की बात कही और पुलिस को एक प्रार्थना पत्र भी दिया। वहीं, इस पूरी घटना को लेकर शिक्षिका के घरवाले बहुत नाराज थे। पहले तो उन्होंने थाने आने से ही इनकार कर दिया, लेकिन बाद में वह पहुंचे और बेटी को साथ ले गए। दो दिन बाद शिक्षिका ने अपनी गलती स्वीकारते हुए माफीनामा भी पुलिस को सौंपा।
Advertisement
Published By : Ruchi Mehra
पब्लिश्ड 17 May 2025 at 11:27 IST