अपडेटेड 28 January 2025 at 18:20 IST

12 देशों की आबादी से अधिक फोर्स तैनात, मौनी अमावस्या पर 12 करोड़ लोगों के आने का अनुमान; महाकुंभ में सनातनियों का रेला

Maha Kumbh 2025: 144 साल बने महाकुंभ के इस सुखद संयोग और 12 वर्षों बाद बने मौनी अमावस्या के इस अद्भुत योग ने दूसरे अमृत स्नान की महत्ता को कई गुना बढ़ा दिया है।

Follow : Google News Icon  
Devotees at Prayagraj Maha Kumbh
महाकुंभ में सनातनियों का रेला | Image: Republic

Mauni Amavasya 2025: माघ महीने में जब सूर्य मकर राशि पर जाते हैं, तब सनातनियों का रेला तीर्थराज प्रयाग को आता है। प्रयागराज महाकुंभ में मौनी अमावस्या के दिन बुधवार (29 जनवरी) को 10 से 12 करोड़ श्रद्धालुओं के आने की संभावना है। दूसरे अमृत स्नान को महज कुछ घंटे बचे हैं। पिछले तीन दिनों से लगातार श्रद्धालु प्रयागराज महाकुंभ पहुंच रहे हैं। मौनी अमावस्या से पहले महाकुंभ मेला क्षेत्र में श्रद्धालुओं की भारी भीड़ उमड़ रही है। महाकुंभ 2025 में अब तक 15 करोड़ से अधिक श्रद्धालु पावन स्नान कर चुके हैं।  

करोड़ों सनातनियों का रेला संगम नगरी पहुंच रहा है। 13 जनवरी से शुरू हुए महाकुंभ में अब तक 15 करोड़ से अधिक श्रृद्धालु स्नान कर चुके हैं। हर दिन औसतन करीब 1 करोड़ लोग संगम स्नान कर रहे हैं। अब तक आयोजित हुए कुंभ मेले में पहली बार 15 करोड़ से ज्यादा लोगों ने स्नान किया है। मकर संक्रांति के दिन करीब 3.5 करोड़ श्रद्धालुओं, संतों और कल्पवासियों ने अमृत स्नान किया था।

प्रयागराज में उमड़ा भक्तों का जनसैलाब (PC-ANI)

प्रशासन ने कसी कमर

महाकुंभ में शासन और प्रशासन श्रद्धालुओं की सुविधा का पूरा ध्यान रख रहे हैं। सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए हैं, चप्पे-चप्पे पर पुलिस की निगरानी है। मौनी अमावस्या के दूसरे अमृत स्नान को लेकर मेला प्रशासन ने कमर कसली है। उत्तर प्रदेश के मंत्री ए.के. शर्मा ने बताया कि मौनी अमावस्या पर प्रयागराज में 10-12 करोड़ लोग आएंगे। इसके लिए ट्रैफिक मैनेजमेंट सिस्टम, AI-सक्षम कैमरे, वाटर एटीएम, शौचालय आदि सहित सभी व्यवस्थाएं की हैं।

12 देशों की आबादी से अधिक फोर्स

144 साल बाद बने महाकुंभ के इस सुखद संयोग और 12 वर्षों बाद बने मौनी अमावस्या के इस अद्भुत योग ने दूसरे अमृत स्नान की महत्ता को कई गुना बढ़ा दिया है। तभी तो आस्था के अनोखे मेले में सनातनियों का रेला देखते ही बन रहा है। जिसने दुनियाभर के लोगों को सोचने पर मजबूर कर दिया है। प्रयागराज में अगले 36 घंटे का पीक पीरियड रहने का अनुमान है। अगले 3 दिनों में 41 देशों से अधिक आबादी अमृत स्नान करेगी। सुरक्षा के लिए 12 देशों की आबादी से अधिक फोर्स की तैनाती की गई है। जो दुनिया भर के आयोजनों का रिकॉर्ड ध्वस्त करने के लिए काफी है।

Advertisement
(PC-ANI)

कैसे होगी सुरक्षा?

मौनी अमावस्या पर संगम क्षेत्र को नो फ्लाइंग जोन घोषित किया गया है। संगम क्षेत्र में बिना अनुमति के ड्रोन उड़ाने पर उसे पुलिस एंटी ड्रोन गन से मार गिराएगी। लगभग 1 लाख पुलिस और पैरा मिलिट्री फोर्सेज के जवान तैनात रहेंगे। इसके अलावा SDRF, NDRF और फायर ब्रिगेड के भी जवान मुस्तैद रहेंगे। चप्पे-चप्पे पर नजर रखने के लिए मेला क्षेत्र में 2750 AI बेस्ड CCTV कैमरे और करीब 100 वीएमडी स्क्रीन लगाए गए हैं।

मेला क्षेत्र में गस्त करते पुलिसकर्मी (PC-ANI)

महाकुंभ को 10 जोन, 25 सेक्टर, 56 थाने और 155 चौकियों में बांटा गया है। मेले में 10 बीडीडीएस (Bomb Disposal and Detection Squad), एंटी सबोटाज की टीम और महिला कमांडो भी तैनात की गई हैं। संगम पर भीड़ को काबू करने के लिए घुड़सवार पुलिस भी तैनात है। इसके अलावा 100 गोताखोर, NSG, ATS कमांडो, स्नाइपर और सादी वर्दी में भी पुलिस के जवान तैनात हैं।

Advertisement

2 लाख से अधिक मरीजों की OPD

मौनी अमावस्या में हेल्थ इमरजेंसी से निपटने की भी तैयारी की गई है। इसके लिए 1000 मेडिकल स्टाफ मौजूद रहेंगे। 300 स्पेशलिस्ट डॉक्टर महाकुंभनगर के सुपर स्पेशल हॉस्पिटल में तैनात हैं। महाकुंभनगर में अभी तक 2 लाख से ज्यादा मरीजों की ओपीडी और ढाई लाख से ज्यादा के पैथोलॉजी टेस्ट हो चुके हैं। सीएम योगी के निर्देश पर हर सेक्टर में माइनर ऑपरेशन से लेकर मेजर सर्जरी तक के हाईटेक इंतजाम हैं।

मौनी अमावस्या महास्नान की तैयारी को लेकर DGP प्रशांत कुमार ने खास दिशा-निर्देश जारी किए हैं। प्रयागराज के आसपास के जिलों के कप्तान प्रयागराज की सीमावर्ती तहसीलों में कैंप करेंगे और सुरक्षा व्यवस्था देखेंगे। प्रयागराज के अलावा अयोध्या, चित्रकूट और काशी में सुरक्षा चाक चौबंद करने के निर्देश दिए गए हैं। कंट्रोल रूम हाई अलर्ट पर है और बड़े अफसरों को DGP ने पल-पल की मॉनिटरिंग करने का आदेश दिया है।

ये भी पढ़ें: 'गंगा में डुबकी लगाने से गरीबी दूर होगी क्या?' खड़गे के बयान पर BJP बोली- वो महाकुंभ नहीं जाना चाहते तो कोई और बहाना ढूंढें

Published By : Sagar Singh

पब्लिश्ड 28 January 2025 at 18:20 IST