अपडेटेड 28 January 2025 at 17:28 IST

'गंगा में डुबकी लगाने से गरीबी दूर होगी क्या?' खड़गे के बयान पर BJP बोली- वो महाकुंभ नहीं जाना चाहते तो कोई और बहाना ढूंढें

कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे के महाकुंभ में डुबकी लगाने वाले बयान पर बीजेपी नेता शाहनवाज हुसैन ने पलटवार किया है।

Follow : Google News Icon  
Mallikarjun Kharge Syed Shahnawaz Hussain
मल्लिकार्जुन खड़गे के बयान पर भड़के शाहनवाज हुसैन। | Image: PTI/ANI

Delhi Election: दिल्ली के 70 विधानसभा सीटों (Delhi 70 Assembly Seats) पर चुनाव होने जा रहा है। राजनीतिक दलों ने अपने-अपने उम्मीदवारों को मैदान में उतार दिया है। चुनाव की तारीख नजदीक आते ही बयानबाजी का सिलसिला भी तेज है। एक तरफ आम आदमी पार्टी (AAP) के प्रमुख अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) ने भारतीय जनता पार्टी ( BJP ) पर दिल्ली की जनता को जहर वाला पानी पिलाने का आरोप लगाया। इसके अलावा कांग्रेस ( Congress ) पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे (Mallikarjun Kharge) ने महाकुंभ (Mahakumbh 2025) में उमड़ रही भीड़ को लेकर भाजपा सरकार को घेरा। वहीं भाजपा नेता शाहनवाज हुसैन (Syed Shahnawaz Hussain) ने ना केवल नई दिल्ली से आप उम्मीदवार केजरीवाल को घेरा है, बल्कि कांग्रेस पर भी जमकर पलटवार किया।

बीजेपी नेता शाहनवाज हुसैन ने कांग्रेस को निशाने पर लेते हुए कहा, "कांग्रेस की आदत है, कि सनातन से जुड़ा आयोजन हो या महाकुंभ हो, इन्हें बहुत बुरा लगता है। इस तरह का बयान देकर वो (मल्लिकार्जुन खड़गे) महाकुंभ में नहीं जाना चाहते हैं तो वो कोई और बहाना तलाशे। मल्लिकार्जुन खड़गे का बयान दुर्भाग्यपूर्ण है।"

दिल्ली की हवा में जहर मिलाने के जिम्मेदार केजरीवाल: शाहनवाज हुसैन

अरविंद केजरीवाल के पानी में जहर मिलाने वाले बात पर पलटवार करते हुए शाहनवाज हुसैन ने कहा, "अरविंद केजरीवाल कहां तक गिरेंगे? नई दिल्ली में वो चुनाव हा रहे हैं, उनकी पार्टी का सफाया हो रहा है। आतिशी, केजरीवाल, सिसोदिया की हार की गारंटी हो गई है। वो इस तरह की बयानबाजी कर रहे हैं कि दिल्ली में बीजेपी लोगों को मारना चाहती है। दिल्ली के  लोगों को मालूम है, हवा में जहर के जिम्मेदार ये ही थे।"

केजरीवाल पूर्व सीएम से अब पूर्व विधायक हो जाएंगे: शाहनवाज हुसैन

उन्होंने आगे कहा कि अरविंद केजरीवाल पत्र लिखने में क्यों इतनी मेहनत कर रहे हैं। अरविंद केजरीवाल पूर्व मुख्यमंत्री हैं, इस बार पूर्व विधायक भी हो जाएंगे। नई दिल्ली से प्रवेश वर्मा भारी मतों से जीतेंगे और अरविंद केजरीवाल बुरी तरह हार रहे हैं।

Advertisement

गंगा में डुबकी लगाने से गरीबी दूर होती है क्या? : मल्लिकार्जुन खड़गे

मल्लिकार्जुन खड़गे ने महाकुंभ में पवित्र स्नान करने वाले BJP नेताओं पर कटाक्ष करते हुए कहा कि क्या गंगा में डुबकी लगाने से गरीबी दूर हो सकती है? हालांकि, उन्होंने कहा कि उनका इरादा किसी की आस्था को ठेस नहीं पहुंचाने का नहीं है।

उन्होंने कहा, 'सभी लोगों को एकजुट होना होगा। मोदी के झूठे वादों में मत फंसो। भाई, क्या गंगा में डुबकी लगाने से गरीबी खत्म हो जाएगी? पेट भरने का खाना मिलेगा? मैं किसी की आस्था को ठेस पहुंचाना नहीं चाहता। अगर किसी को बुरा लगा हो तो मैं माफी मांगता हूं। लेकिन आप बताइए, जब बच्चा भूखा है, स्कूल नहीं जा रहा है, मजदूरों को मजदूरी नहीं मिल रही है, तब ये लोग हजारों रुपये खर्च करके गंगा में डुबकी लगा रहे हैं। एक व्यक्ति कैमरे के लिए डुबकी लगाता है और दूसरा टीवी पर अच्छा दिखने के लिए।'

Advertisement

इसे भी पढ़ें: प्‍यार की उम्र नहीं होती...मोहब्बत में पड़ी 3 बच्चों की दादी ने 30 साल के प्रेमी संग कर दिया 'कांड'; घरवालों ने नहीं कराई FIR

Published By : Kanak Kumari Jha

पब्लिश्ड 28 January 2025 at 17:23 IST