अपडेटेड 28 January 2025 at 16:28 IST

प्‍यार की उम्र नहीं होती...मोहब्बत में पड़ी 3 बच्चों की दादी ने 30 साल के प्रेमी संग कर दिया 'कांड'; घरवालों ने नहीं कराई FIR

फिल्‍मों में ये डॉयलॉग और गानों में ये लाइनें आपने जरूर सुनी होगी कि प्‍यार की ना कोई उम्र होती है, ना ही कोई सीमा।

Follow : Google News Icon  
kanpur dadi amma ran away with her 30 year younger lover
प्‍यार की उम्र नहीं होती...मोहब्बत में पड़ी 3 बच्चों की दादी ने 30 साल के प्रेमी संग कर दिया 'कांड'; घरवालों ने नहीं कराई FIR | Image: AI

UP News: फिल्‍मों में ये डॉयलॉग और गानों में ये लाइनें आपने जरूर सुनी होगी कि प्‍यार की ना कोई उम्र होती है, ना ही कोई सीमा। यूपी के कानपुर में हकीकत में ऐसा ही एक मामला सामने आया है। यहां 3 बच्चों की दादी बन चुकी महिला अपने प्रेमी के साथ सारी मर्यादाओं को लांघते हुए घर से फरार हो गई। प्रेमी की उम्र 30 साल है जबकि महिला की उम्र करीब 57-58 साल है।

बदनामी के डर से घरवालों ने पुलिस में शिकायत नहीं दर्ज कराई। उनका कहना है कि 'दादी' की वजह से समाज में हमारी बेइज्जती हो रही है। बेटा का कहना है कि उसे ऐसी मां की जरूरत नहीं है। अब अगर वो लौटकर घर भी आई तो उसे बर्दाश्‍त नहीं करेंगे। वहीं घर की बहू का भी कहना है कि उसे भी ऐसी सास की जरूरत नहीं है।

विस्‍तार से जानिए पूरा मामला

दादी के प्यार का ये चौंकाने वाला मामला कानपुर के बजरिया से सामने आया है। यहां महिला अपने पति, बेटा, बहू और नाती पोतों के साथ रहती थी। करीब 4 महीने पहले ही दादी को अपने से करीब 30 साल छोटे युवक से प्‍यार हो गया। प्यार ऐसा परवान चढ़ा की अब दादी उस शख्स के साथ ही फरार हो गई। परिवार ने खोजने की काफी कोशिश की। मगर पुलिस को शिकायत नहीं की। सामने ये भी आया है कि दादी बनी महिला का इश्क मोहल्ले के  अमित नाम एक शख्स से था और वह उसके साथ ही भागी है।

Advertisement

पहले भी घर छोड़कर हो चुकी है फरार

बेटे ने बताया- मां पिता के साथ मारपीट करती हैं। अक्सर उनसे कहती हैं कि वो उन्हें छोड़ दें। अब वो दादी भी बन चुकी हैं। तब भी उनकी हरकत में कोई सुधार नहीं है। मां की वजह से पूरा परिवार परेशान है। वहीं इलाकाई लोगों से जब इस परिवार के बारे में पूछताछ की गई तो उन्होंने कहा-फूल कारोबारी नशे का लती है। उसका अपनी पत्नी के साथ अक्सर विवाद हो जाता था। लोगों ने यह भी पुष्टि की जब सालों पहले महिला घर से भागी थी, तो इटावा की तरफ कहीं रही थी।

Advertisement

इसे भी पढ़ें- Kolkata Rape-Murder Case: नाखून में चमड़ी, प्राइवेट पार्ट में सिमन...सबूत दे रहे गवाही फिर भी फांसी से कैसे बचा संजय रॉय?

Published By : Ankur Shrivastava

पब्लिश्ड 28 January 2025 at 16:28 IST