अपडेटेड 26 February 2024 at 22:13 IST
'बिकाऊ लोगों को जनता जूते से मारेगी',... बैठक से गायब विधायकों पर सपा MLA का बड़ा बयान
Uttar Pradesh News: सपा की बैठक से गायब विधायकों पर सपा MLA ने बड़ा बयान दिया है।
- भारत
- 2 min read
Uttar Pradesh News: सपा की बैठक से गायब विधायकों पर सपा MLA ने बड़ा बयान दिया है। सपा के विधायक जाहिद बेग ने कहा है कि कई विधायक निजी कारणों से बैठक में शामिल नहीं हुए। अगर किसी विधायक ने पैसे लिए होंगे तो ऐसे बिकाऊ लोगों को जनता जूते से मारेगी।
आपको बता दें कि उत्तर प्रदेश की 10 राज्यसभा सीटों के लिए मंगलवार को चुनाव होना है। इसको लेकर बीजेपी और समाजवादी पार्टी अपनी-अपनी रणनीति में लगी हैं। चुनाव से पहले सोमवार को लखनऊ में समाजवादी पार्टी की बैठक हुई, जिसमें 8 विधायक नहीं पहुंचे।
ये विधायक रहे नदारद
- राकेश पांडेय
- पंकज पटेल
- पूजा पाल
- इंद्रजीत सरोज
- विनोद चतुर्वेदी
- पल्लवी
- मनोज पांडे
बीजेपी ने उतारे 8 प्रत्याशी
सत्तारूढ़ बीजेपी और मुख्य विपक्षी दल समाजवादी पार्टी के पास क्रमशः सात और तीन सदस्यों को निर्विरोध राज्यसभा भेजने के लिए विधानसभा सदस्यों का पर्याप्त संख्या बल है, लेकिन बीजेपी ने अपने आठवें उम्मीदवार के रूप में संजय सेठ को मैदान में उतारा है, जिससे एक सीट पर कड़ी प्रतिस्पर्धा होने की संभावना है। स्थानीय उद्योगपति और पूर्व सपा नेता सेठ 2019 में बीजेपी में शामिल हुए थे। राज्यसभा की 10 सीट के लिए मंगलवार को मतदान होगा और उसी दिन नतीजे भी घोषित कर दिये जायेंगे।
बीजेपी द्वारा मैदान में उतारे गए सात अन्य उम्मीदवार पूर्व केंद्रीय मंत्री आर पी एन सिंह, पूर्व सांसद चौधरी तेजवीर सिंह, पार्टी की उत्तर प्रदेश इकाई के महासचिव अमरपाल मौर्य, पूर्व राज्य मंत्री संगीता बलवंत (बिंद), पार्टी प्रवक्ता सुधांशु त्रिवेदी, पूर्व विधायक साधना सिंह और आगरा के पूर्व महापौर नवीन जैन हैं। सपा ने अभिनेत्री-सांसद जया बच्चन, सेवानिवृत्त आईएएस अधिकारी व राज्य के पूर्व मुख्य सचिव आलोक रंजन और दलित नेता रामजी लाल सुमन को मैदान में उतारा है।
Advertisement
किसके पास कितने विधायक?
कुल 403 सदस्यीय राज्य विधानसभा में बीजेपी 252 विधायक और सपा के पास 108 विधायकों के साथ दो सबसे बड़े दल हैं। सपा की गठबंधन सहयोगी कांग्रेस के पास दो सीट हैं। बीजेपी की सहयोगी अपना दल (सोनेलाल) को 13, निषाद पार्टी को छह, राष्ट्रीय लोकदल (रालोद) को नौ, सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी (सुभासपा) को छह, जनसत्ता दल लोकतांत्रिक को दो और बहुजन समाज पार्टी (बसपा) को एक सीट मिली है। फिलहाल विधानसभा में चार सीट खाली हैं।
(भाषा इनपुट के साथ रिपब्लिक भारत डेस्क)
Advertisement
Published By : Kunal Verma
पब्लिश्ड 26 February 2024 at 21:26 IST