sb.scorecardresearch
Advertisement

अपडेटेड July 9th 2024, 21:03 IST

उत्तर प्रदेश: बारिश के दौरान बिजली की चपेट में आने से 3 लोगों की मौत

धवाडा गांव निवासी उर्मिला देवी (40) एवं कौशल्या देवी अन्य महिलाओं के साथ खेत में धान की रोपाई कर रही थी कि इसी दौरान वे आकाशीय बिजली की चपेट में आ गयी।

Follow: Google News Icon
Weather News
बिजली गिरने से 3 की मौत | Image: Social Media

उत्तर प्रदेश के कौशांबी जिले के पश्चिम शरीरा क्षेत्र में मंगलवार को बारिश के दौरान बिजली गिरने की घटनाओं में दो महिलाओं समेत तीन लोगों की मौत हो गयी। उप जिलाधिकारी आकाश सिंह ने बताया कि पश्चिम शरीरा थाना क्षेत्र के लोधन का पुरवा गांव निवासी रानी देवी (19) तथा शिवाकांत (12) खेत में धान की रोपाई कर रहे थे, कि इसी दौरान बारिश होने लगी, तभी गरज के साथ आकाशीय बिजली गिरी जिसकी चपेट में आने से रानी देवी तथा शिवाकांत की मौके पर ही मौत हो गई।

उप जिलाधिकारी आकाश सिंह ने बताया कि…

सिंह ने बताया कि इसी थाना क्षेत्र के धवाडा गांव निवासी उर्मिला देवी (40) एवं कौशल्या देवी अन्य महिलाओं के साथ खेत में धान की रोपाई कर रही थी कि इसी दौरान वे आकाशीय बिजली की चपेट में आ गयी। उन्होंने बताया कि इस घटना में उर्मिला देवी की मौके पर ही मौत हो गई जबकि कौशल्या देवी झुलसकर गम्भीर रूप से घायल हो गई, जिसे एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। उप जिलाधिकारी ने बताया कि मृतकों के परिजनों को दैवीय आपदा राहत कोष के तहत आर्थिक मदद की जाएगी।

ये भी पढ़ें - हॉस्टल की चटनी में तैरता मिला जिंदा चूहा, VIDEO देख घिन्न से भरे लोग

(Note: इस भाषा कॉपी में हेडलाइन के अलावा कोई बदलाव नहीं किया गया है)

पब्लिश्ड July 9th 2024, 21:03 IST