Advertisement

अपडेटेड 9 July 2024 at 20:32 IST

VIRAL: हॉस्टल की चटनी में तैरता मिला जिंदा चूहा, VIDEO देख घिन्न से भरे लोग

VIDEO में देखा जा सकता है कि एक बर्तन में पीली चटनी रखी हुई है, जिसमें एक जिंदा चूहा उछल-कूद रहा है।

Reported by: Ruchi Mehra
Follow: Google News Icon
Advertisement
Rat Found in Chutney
चटनी में जिंदा चूहा | Image: X- @330Kanth41161

Viral Video: रेस्टोरेंट या बाहर का खाना कितना भी स्वादिष्ट क्यों न होता, लेकिन हमें नहीं मालूम होता कि वो किस तरह से बन रहा है। यही वजह है कि कई लोग बाहर का खाना खाने से कतराते हैं। वैसे भी पिछले कई दिनों में खाने की चीजों में कीड़े-मकोड़े से लेकर तरह-तरह के जानवर पड़े मिलने के जिस तरह के मामले सामने आए हैं, वो लोगों के मन में बाहर के खाने को लेकर घिन्न पैदा कर रहे हैं।

ताजा मामला हैदराबाद से सामने आया है, जहां एक हॉस्टल में बनी चटनी में चूहा स्वीमिंग करता नजर आया है।

चूहे ने चटनी में की स्विमिंग

जी हां, हैरान मत होइए। हैदराबाद के जवाहरलाल नेहरू टेक्निकल यूनिवर्सिटी के हॉस्टल में जिंदा चूहा चटनी में तैरता हुआ नजर आया। सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें साफ तौर पर चटनी में एक जिंदा चूहा पड़ा हुआ दिख रहा है। वीडियो में देखा जा सकता है कि एक बर्तन में पीली चटनी रखी हुई है, जिसमें एक जिंदा चूहा उछल-कूद रहा है।

वीडियो देख लोगों ने दिए रिएक्शंस

कुछ लोगों ने इसका वीडियो बना लिया, जो अब सोशल मीडिया पर खूब तेजी से वायरल हो रहा है। वीडियो देख लोग घिन्न से भर गए। कई लोग हॉस्टल में बने खाने की गुणवत्ता पर सवाल उठा रहे हैं। तो कुछ लोग ऐसे भी है, जो इस पर मजे लेते नजर आए। एक यूजर ने इस पर कहा, "चूहे के लिए चटनी स्विमिंग पूल की तरह।" दूसरे ने कहा, "अधिकारियों को हॉस्टल का निरीक्षण करना चाहिए और लापरवाही बरतने वालों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई होनी चाहिए।"

इससे पहले इस तरह के कई मामले सामने आ चुके हैं। बीते दिनों आइस्क्रीम में एक उंगली मिलने का मामला सामने आया। इसके चॉकलेट सिरप में चूहा और चिप्स के पैकेट में मेढ़क पड़ा हुआ मिला था। इन मामलों ने खूब सुर्खियां बटोरी थीं। 

यह भी पढ़ें: VIRAL VIDEO: बच्चे को घेरा, फिर कुत्तों के झुंड ने नोच-नोचकर मार डाला... CCTV में दिखा खौफनाक मंजर

पब्लिश्ड 9 July 2024 at 20:32 IST