अपडेटेड 22 March 2025 at 18:15 IST

उत्तर प्रदेश सरकार का दावा, कहा- 8 सालों में कार्मिक विभाग ने मिशन रोजगार को दी रफ्तार

उत्तर प्रदेश सरकार ने शनिवार को दावा किया कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व में पिछले आठ वर्षों में राज्य में 7.5 लाख से अधिक सरकारी नौकरियां सृजित की गई हैं।

Follow : Google News Icon  
up-cm-yogi-adityanath
उत्तर प्रदेश सरकार का दावा, कहा- 8 सालों में कार्मिक विभाग ने मिशन रोजगार को दी रफ्तार | Image: X-ANI Video Grab

उत्तर प्रदेश सरकार ने शनिवार को दावा किया कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व में पिछले आठ वर्षों में राज्य में 7.5 लाख से अधिक सरकारी नौकरियां सृजित की गई हैं। एक बयान के मुताबिक इस अभियान में कार्मिक विभाग ने भी अपनी जिम्मेदारी को बखूबी निभाते हुए युवाओं के लिए रोजगार के द्वार खोले। इसमें कहा गया, ‘‘उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग (यूपीपीएससी) और उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग (यूपीएसएसएससी) के माध्यम से पिछले आठ वर्षों में करीब 95 हजार अभ्यर्थियों का चयन किया गया, जो सरकार की प्रतिबद्धता को दर्शाता है।’’

बयान के मुताबिक कि..

बयान के मुताबिक कि कोविड-19 महामारी के दौरान भी उत्तर प्रदेश सरकार ने भर्ती प्रक्रिया को जारी रखा। इसमें कहा गया, ‘‘यूपीपीएससी ने एक अप्रैल 2017 से 20 मार्च 2025 तक 48,593 अभ्यर्थियों का चयन किया। सर्वाधिक 13,893 अभ्यर्थियों का चयन 2019-20 में किया गया जबकि 2024-25 में अब तक 1,918 अभ्यर्थियों का चयन किया जा चुका है।’’ बयान में कहा, ‘‘इसी अवधि में यूपीएसएसएससी ने 46,032 अभ्यर्थियों का चयन किया।’’

इसमें कहा गया कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने नवंबर 2020 से नवंबर 2024 तक चार वर्षों में 35 नियुक्ति पत्र वितरण कार्यक्रमों के जरिए नवचयनित अभ्यर्थियों को नियुक्ति पत्र सौंपे। यही नहीं, भर्ती प्रक्रिया को पारदर्शी और तेज बनाने के लिए ‘ई-अधियाचन’ पोर्टल की शुरुआत की गई, जिससे समूह क, ख और ग के पदों पर चयन प्रक्रिया में तेजी आई।

ये भी पढ़ें - Tingling in Hands Feet: हाथ-पैरों में झनझनाहट होने के क्या कारण हैं?

Advertisement

(Note: इस भाषा कॉपी में हेडलाइन के अलावा कोई बदलाव नहीं किया गया है)

Published By : Garima Garg

पब्लिश्ड 22 March 2025 at 18:15 IST