अपडेटेड 21 April 2025 at 13:29 IST
JD vance Family Video: दिल्ली के पालम एयरपोर्ट पर गर्मजोशी से भरा लमहा कैमरे में कैद हो गया, जब केंद्रीय मंत्री अश्विनी वैष्णव ने अमेरिका के उपराष्ट्रपति जेडी वेंस के परिवार का स्वागत किया। वेंस के बेटे को भारतीय शेरवानी में देखकर अश्विनी मुस्कुरा उठे और उन्होंने इशारा किया कि वह दोनों एक जैसे लग रहे हैं। यह पल भारत-अमेरिका के प्यारे रिश्तों को उजागर करता है।
अमेरिका के उपराष्ट्रपति जेडी वेंस चार दिवसीय यात्रा के लिए भारत पहुंच चुके हैं। जेडी वेंस के साथ उनकी पत्नी वेंस उषा वेंस, उनके बच्चे और अमेरिकी प्रशासन के अन्य वरिष्ठ सदस्य भी आए हैं। पालम में उनका एयरफोर्स-2 विमान लैंड हो गया है। वो आज पीएम मोदी से भी मुलाकात करेंगे।
उनकी यह पहली भारत यात्रा है जो अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप द्वारा भारत सहित लगभग 60 देशों के खिलाफ व्यापक टैरिफ व्यवस्था लागू करने और फिर उसे रोकने के हफ्तों बाद हो रही है। वेंस इटली के दौरे के बाद भारत पहुंचे हैं। अमेरिका का उपराष्ट्रपति बनने के बाद यह जेडी वेंस का पहला आधिकारिक भारत दौरा है। यह यात्रा 21 से 24 अप्रैल तक चलेगी।
जेडी वेंस अपनी भारतीय मूल की पत्नी उषा और तीन बच्चों इवान, विवेक और मीराबेल के साथ भारत आए हैं। बता दें पीएम मोदी ने जेडी वेंस के लिए डिनर भी आयोजित किया है। शाम को मुलाकात के बाद दोनों साथ में डिनर करेंगे। पीएम मोदी के अलावा यात्रा के दौरान जेडी वेंस की मुलाकात विदेश मंत्री एस जयशंकर, NSA अजित डोभाल, विदेश सचिव विक्रम मिस्री और अमेरिका में भारतीय दूत विनय मोहन क्वात्रा से भी होगी।
उपराष्ट्रपति की यात्रा पर विदेश मंत्रालय का बयान आया था, विदेश मंत्रालय के आधिकारिक प्रवक्ता रणधीर जायसवाल ने वेंस की यात्रा पर कहा- भारत की अमेरिका के साथ व्यापक रणनीतिक वैश्विक भागीदारी है और जब ऐसी उच्च स्तरीय यात्रा होती है तो सभी महत्वपूर्ण और प्रासंगिक मुद्दों पर चर्चा की जाती है। दिल्ली के अलावा वेंस और उनका परिवार जयपुर और आगरा भी जाएगा।
उन्होंने अपने एक्स पोस्ट में पूछा कि क्या वह भारतीय छात्रों को अमेरिका में डर के माहौल में रहने के लिए मजबूर किए जाने के तरीके पर भारत की चिंताओं से भी अवगत कराएंगे।
पब्लिश्ड 21 April 2025 at 11:26 IST