अपडेटेड 21 April 2025 at 11:44 IST
पत्नी-बच्चों संग भारत दौरे पर अमेरिकी उपराष्ट्रपति JD Vance, PM मोदी के साथ डिनर, जयपुर-आगरा जाएंगे...पूरा शेड्यूल
अमेरिका के उपराष्ट्रपति का ये दौरा ऐसे समय में हो रहा है जब डोनाल्ड ट्रंप के टैरिफ बम ने दुनिया को हिलाकर रख दिया। पीएम मोदी के साथ मुलाकात के दौरान...
- भारत
- 4 min read

JD Vance India Visit: अमेरिका के उपराष्ट्रपति बनने के बाद जेडी वेंस पहली बार भारत के दौरे पर आ रहे हैं। अपनी पत्नी उषा और बच्चों संग 21 से 24 अप्रैल तक वह चार दिन की यात्रा पर रहेंगे। इस दौरान वह अक्षरधाम मंदिर में दर्शन, ताजमहल के दीदार करने के साथ PM मोदी के साथ डिनर भी करेंगे। जेडी वेंस की यह यात्रा कई मायनों में काफी अहम मानी जा रही है।
अमेरिका के उपराष्ट्रपति का ये दौरा ऐसे समय में हो रहा है जब डोनाल्ड ट्रंप के टैरिफ बम ने दुनिया को हिलाकर रख दिया। पीएम मोदी के साथ उनकी मुलाकात के दौरान टैरिफ समेत तमाम द्विपक्षीय मसलों पर बात हो सकती है।
PM मोदी संग डिनर करेंगे जेडी वेंस
जेडी वेंस अपनी भारतीय मूल की पत्नी उषा और तीन बच्चों इवान, विवेक और मीराबेल के साथ भारत के लिए रवाना हो गए। वह सुबह 9:30 बजे के आसपास दिल्ली पहुंचेंगे। पीएम मोदी ने जेडी वेंस के लिए डिनर भी आयोजित किया है। शाम को मुलाकात के बाद दोनों साथ में डिनर करेंगे। पीएम मोदी के अलावा यात्रा के दौरान जेडी वेंस की मुलाकात विदेश मंत्री एस जयशंकर, NSA अजित डोभाल, विदेश सचिव विक्रम मिस्री और अमेरिका में भारतीय दूत विनय मोहन क्वात्रा से भी होगी।
क्या टैरिफ को लेकर होगी चर्चा?
ध्यान देने वाली बात है कि अमेरिकी उपराष्ट्रपति उस वक्त भारत आ रहे हैं, जब दुनियाभर में राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप द्वारा लगाए गए टैरिफ की चर्चा है। वहीं, ये यात्रा भारत और अमेरिका के बीच द्विपक्षीय व्यापार समझौते को अंतिम रूप देने का भी प्रयास है। दोनों देशों के बीच 2030 तक 500 अरब डॉलर का व्यापार करने का लक्ष्य है। इसके अलावा भारत और अमेरिका इंडो-पैसिफिक क्षेत्र में चीन के प्रभाव का मुकाबला करने के लिए क्वाड (भारत, अमेरिका, जापान, ऑस्ट्रेलिया) के तहत सहयोग बढ़ा रहे हैं।
Advertisement
जयपुर जाएंगे, ताजमहल के भी करेंगे दीदार
दिल्ली पहुंचने के बाद अमेरिकी उपराष्ट्रपति पहले परिवार संग अक्षरधाम मंदिर जाएंगे। पीएम मोदी के साथ मुलाकात के बाद वह रात ही जयपुर के लिए रवाना हो जाएंगे। वह यहां राजस्थान इंटरनेशनल सेंटर में यूएस-इंडिया बिजनेस समिट को संबोधित करेंगे। इसके अलावा जेडी वेंस आगरा भी जाएंगे और ताजमहल का दीदार करेंगे।
जेडी वेंस के भारत दौरे को लेकर विदेश मंत्रालय ने एक बयान में कहा, “यह यात्रा दोनों पक्षों को द्विपक्षीय संबंधों में प्रगति की समीक्षा करने के साथ ही प्रधानमंत्री की अमेरिका यात्रा के दौरान 13 फरवरी को जारी भारत-अमेरिका संयुक्त वक्तव्य के परिणामों के कार्यान्वयन का अवसर प्रदान करेगी। दोनों पक्ष आपसी हित के क्षेत्रीय और वैश्विक घटनाक्रमों पर भी विचारों का आदान-प्रदान करेंगे।
Advertisement
हिंदू रीति-रिवाज से हुई है शादी
जान लें कि अमेरिकी उपराष्ट्रपति की पत्नी उषा वेंस भारतीय मूल की पहली सेकंड लेडी हैं। अमेरिका के सैन डिएगो में जन्मीं उषा के पिता IIT मद्रास के एलुमनाई हैं और उनकी मां एक मॉलिक्यूलर बायोलॉजिस्ट हैं। उषा के माता-पिता आंध्र प्रदेश से अमेरिका चले गए थे। जेडी वेंस और उषा की मुलाकात येल यूनिवर्सिटी के लॉ स्कूल में पढ़ाई के दौरान हुई थी। इसके बाद दोनों की दोस्ती प्यार में बदल गई और फिर 2014 में दोनों हिंदू रीति-रिवाजों से शादी के बंधन में बंधे थे। जेडी वेंस कैथोलिक ईसाई हैं, लेकिन उषा हिंदू धर्म को मानती हैं।
Published By : Ruchi Mehra
पब्लिश्ड 21 April 2025 at 07:10 IST