अपडेटेड 5 June 2025 at 08:13 IST
अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने खुलासा किया है कि रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने उन्हें फोन कर यूक्रेन के रूसी एयरपोर्ट्स पर हुए हालिया हमलों को लेकर सख्त प्रतिक्रिया देने की बात कही है। ट्रंप ने दावा किया कि पुतिन ने 'बहुत दृढ़ता से' कहा कि रूस इन हमलों का जवाब देगा। इस बातचीत में ईरान के परमाणु कार्यक्रम को लेकर भी गंभीर चर्चा हुई।
अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप और रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन के बीच हाल ही में 75 मिनट लंबी टेलीफोन बातचीत हुई। ट्रंप ने इस बातचीत की जानकारी अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म Truth Social के जरिए शेयर की। इस दौरान यूक्रेन युद्ध, ईरान का परमाणु कार्यक्रम और शांति प्रक्रिया जैसे संवेदनशील मुद्दों पर बातचीत हुई।
डोनाल्ड ने बताया कि पुतिन ने यूक्रेन द्वारा रूसी हवाई अड्डों पर किए गए हालिया ड्रोन हमलों पर कड़ी प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने स्पष्ट रूप से कहा कि रूस इन हमलों का जवाब देगा। यह बयान ऐसे समय आया है जब यूक्रेन ने रूस के अंदर कई रणनीतिक ठिकानों को निशाना बनाया है।
डोनाल्ड ने बातचीत को अच्छा बताया, लेकिन कहा कि इससे तुरंत शांति स्थापित नहीं होगी। उन्होंने यह भी दोहराया कि वे यूक्रेन युद्ध को अपने कार्यकाल शुरू होने से पहले खत्म करना चाहते हैं। हालांकि, अमेरिका की ओर से पुतिन की गंभीरता पर सवाल उठाए गए हैं।
वार्ता के दौरान ईरान का परमाणु कार्यक्रम भी चर्चा का केंद्र रहा। ट्रंप ने कहा कि ईरान को किसी भी कीमत पर परमाणु हथियार नहीं मिलना चाहिए। इस पर पुतिन सहमत दिखे और उन्होंने प्रक्रिया तेज करने की बात कही। ट्रंप ने ईरान से जल्द स्पष्ट रुख अपनाने की अपील की। व्हाइट हाउस की रिपोर्ट के अनुसार, यूक्रेन के ड्रोन हमलों की अमेरिका को पहले से जानकारी नहीं थी। अमेरिका ने बीते कुछ हफ्तों में रूस-यूक्रेन संघर्ष को कूटनीतिक माध्यमों से हल करने की कोशिश की है। जहां एक ओर शांति की कोशिशें जारी हैं, वहीं दूसरी ओर रूस की प्रतिक्रिया आने वाले दिनों में स्थिति और खराब कर सकती है।
पब्लिश्ड 5 June 2025 at 07:42 IST