अपडेटेड 3 August 2024 at 18:08 IST

UPSC छात्रा ने सुसाइड लेटर में की 'इच्छामृत्यु' कानून की मांग, किन देशों में लीगल है Euthanasia?

Delhi News: UPSC छात्रा अंजलि ने अपने सुसाइड में देश में Euthanasia को मंजूरी देने की मांग की है।

Follow : Google News Icon  
What is Euthanasia
What is Euthanasia | Image: Republic/Pixabay

New Delhi: दिल्ली के ओल्ड राजेंद्र नगर में तीन UPSC छात्रों की दुखद मौत के कुछ दिनों बाद एक और यूपीएससी छात्रा की आत्महत्या का मामला सामने आया है। अंजलि नाम की इस छात्रा एक लंबा सुसाइड नोट छोड़ा है, जिसकी शुरुआत इस प्रकार है, "आई एम सॉरी मम्मी पापा..."

आपको बता दें कि छात्रा ने अपने सुसाइड लेटर में Euthanasia का जिक्र किया है और सरकार से मांग की है कि देश में इसकी परमिशन मिलनी चाहिए। आइए जानते हैं कि Euthanasia क्या है।

'प्लीज Euthanasia की परमिशन मिले'

Euthanasia का मतलब होता है 'इच्छामृत्यु'। इच्छामृत्यु, जिसे अक्सर "दया हत्या" कहा जाता है, दर्द और पीड़ा से राहत पाने के लिए जानबूझकर जीवन समाप्त करने की प्रथा है। इच्छामृत्यु की वैधता दुनिया भर में अलग-अलग है, कुछ ही देश कड़ी शर्तों के तहत इसकी अनुमति देते हैं। अपने सुसाइड नोट के तीसरे पन्ने में यूपीएससी छात्रा ने सरकार से देश में इच्छामृत्यु की इजाजत मांगी है। उसने लिखा, “मुझे पता है कि यह ब्रेकिंग न्यूज बन जाएगी इसलिए मैं सरकार से अनुरोध करती हूं कि कृपया हमारे देश में इच्छामृत्यु की अनुमति दें। मैं जानती हूं कि आत्महत्या किसी भी समस्या का समाधान नहीं है, लेकिन ऐसे कई लोग हैं जो अपनी मर्जी से जीवन छोड़ना चाहते हैं।

किन देशों में लीगल है 'इच्छामृत्यु'

  • ऑस्ट्रेलिया के कई राज्यों में कानूनी रूप से 'इच्छामृत्यु' की इजाजत दी जाती है।
  • बेल्जियम उन देशों में से एक है जहां सख्त शर्तों के तहत इच्छामृत्यु को अपराध की श्रेणी से बाहर कर दिया गया है। बेल्जियम इच्छामृत्यु अधिनियम 2002 उन रोगियों को इच्छामृत्यु का अनुरोध करने की अनुमति देता है जो असहनीय शारीरिक या मानसिक पीड़ा का सामना कर रहे हैं और उनके ठीक होने की कोई उम्मीद नहीं है।
  • कनाडा में मरने पर चिकित्सा सहायता (MAiD) जून 2016 में कानूनी हो गई। मार्च 2021 में इस कानून का और विस्तार किया गया ताकि गंभीर चिकित्सा स्थितियों वाले व्यक्तियों को शामिल किया जा सके।
  • कोलंबिया सहायता प्राप्त आत्महत्या को अपराध की श्रेणी से बाहर करने वाला पहला लैटिन अमेरिकी देश था, जिसने चिकित्सा पेशेवरों को गंभीर और असाध्य स्थितियों वाले रोगियों के जीवन को समाप्त करने में मदद करने की अनुमति दी, जो उन्हें सम्मानजनक जीवन जीने से रोकते थे।
  • नीदरलैंड में इच्छामृत्यु के लिए एक कानूनी ढांचा है। इसके अलावा भी कई अन्य देश इच्छामृत्यु की परमिशन देते हैं।

इन देशों में क्यों लीगल है इच्छामृत्यु?

इन देशों में इच्छामृत्यु को वैध बनाने के कारण आम तौर पर समान हैं। उनमें व्यक्तियों की स्वायत्तता का सम्मान करना, सम्मान के साथ मरने के अधिकार को स्वीकार करना और असहनीय पीड़ा को कम करने के महत्व को पहचानना शामिल है।

Advertisement

ये भी पढ़ेंः दुनिया में 'महायुद्ध' का खतरा बढ़ा, अब अमेरिका की एंट्री; ईरान के खिलाफ कई वॉर शिप मिडिल ईस्ट रवाना

Published By : Kunal Verma

पब्लिश्ड 3 August 2024 at 18:08 IST