अपडेटेड 31 July 2025 at 13:27 IST

UPI New Rule: 1 अगस्त से यूपीआई नियम में हो जाएंगे कई बदलाव, OTP से लेकर बैलेंस चेक करने तक में क्या होगा आप पर असर?

UPI New Rule: 1 अगस्त से यूपीआई नियम में कई बड़े बदलाव हो जाएंगे। OTP से लेकर बैलेंस चेक करने तक यूजर्स के लिए नियम बदलेंगे।

Follow : Google News Icon  
PhonePe dominates the markt share in UPI transactions in June.
1 अगस्त से UPI के नियमों में होंगे बदलाव | Image: X

UPI New Rule:  अगर आप भी UPI से सारे ट्रांजेक्शन करते हैं, तो यह खबर आपके लिए है। दरअसल, 1 अगस्त से यूपीआई यूजर्स के लिए कई नियम बदलने जा रहे हैं। हाल ही में IMF की तरफ से एक रिपोर्ट जारी कर कहा गया कि भारत के यूपीआई ट्रांजेक्शन ने अमेरिका और चीन को भी पीछे छोड़ दिया। इस बीच यूपीआई ओटीपी से लेकर बैलेंस चेक और ट्रांजेक्शन हिस्ट्री तक में बड़े बदलाव करने जा रहा है।

यूपीआई 1 अगस्त 2025 से पांच बड़े बदलाव करने जा रहा है। इनमें बैलेंस चेक लिमिट, तय समय पर ही Auto Pay, पेमेंट रिवर्सल में लिमिट, पेमेंट स्टेटस चेक करने में लिमिट और ट्राजेक्शन हिस्ट्री देखने पर भी लिमिट लगा दिया गया है, जो 1 अगस्त से लागू हो रहा है।

50 बार ही चेक कर पाएंगे बैलेंस

यूपीआई यूजर्स 1 अगस्त से केवल 50 बार ही अपना बैलेंस चेक कर पाएंगे। NPCI (National Payments Corporation of India ने यह कदम सर्वर पर किसी प्रकार का दबाव ना पड़े इसे लेकर उठाया है।

Auto पेमेंट के लिए तय होगा समय

पहले आपके यूपीआई से कभी भी ऑटो पेमेंट हो जाता था और पैसे कट जाते थे। हालांकि, अब इसके लिए भी एक समय निर्धारित होगा। अब सुबह 10 बजे से पहले और दोपहर 1 बजे से शाम 5 बजे तक ही ऑटो पे काम करेगी।

Advertisement

पेमेंट वापस पाने के लिए अब हर यूजर एक महीने में सिर्फ 10 बार चार्जबैक की रिक्वेस्ट कर सकते हैं। इसके साथ ही किसी एक व्यक्ति या कंपनी से आप सिर्फ 5 बार ही पैसे वापस करने की मांग कर सकते हैं।

पेमेंट स्टेट्स चेक करने पर लगा लिमिट

पहले आप जब चाहें पेमेंट करने के बाद उसका स्टेटस चेक करते थे। हालांकि इसपर भी अब लिमिट लगा दी गई है। अब आप केवल 3 बार ही स्टेटस देख पाएंगे। इसके लिए कम से कम 90 सेकेंड का गैप अनिवार्य होगा। वहीं बार-बार ट्रांजेक्शन हिस्ट्री चेक करने पर भी लिमिट लगा दी गई है। अब 25 बार ही ट्रांजेक्शन हिस्ट्री चेक कर पाएंगे।

Advertisement

इसे भी पढ़ें: Bihar Viral Love Story: जमुई में नाबालिग लड़की ने प्रेमी संग रचाई शादी, फर्राटेदार इंग्लिश में VIDEO बनाकर घरवालों को धमकाया

Published By : Kanak Kumari Jha

पब्लिश्ड 31 July 2025 at 13:27 IST