अपडेटेड 6 May 2025 at 10:26 IST

Weather Report: यूपी-उत्तराखंड में अगले 48 घंटे भारी! आंधी-तूफान के साथ भारी बारिश का अलर्ट, अधिकारियों को बड़ा आदेश

मौसम विभाग के मुताबिक, हिमालयी क्षेत्र में नए पश्चिमी विक्षोभ के सक्रिय होने की वजह से कई राज्यों में इसका असर देखने को मिल रहा है।

Follow : Google News Icon  
uttarakhand rain
यूपी-उत्तराखंड में अगले 48 घंटे भारी! | Image: ANI

देश के कई राज्यों में मौसम का मिजाज एक बार फिर बिगड़ गया है। पहाड़ों से लेकर मैदानी इलाकों तक में भारी बारिश हो रही है। उत्तराखंड में बारिश का दौर जारी है। इस बीच उत्तर प्रदेश में भी अगले 48 घंटे बेहद भारी होने वाली है। भारतीय मौसम विभाग ने (IMD) ने राज्य के कई जिलों में आंधी-तूफान के साथ भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है। इस दौरान वज्रपात की भी संभावना है। मौसम की चेतावनी को देखते हुए मुख्यमंत्री योगी ने अधिकारियों को मुस्तैद रहने का निर्देश दिया है।


मौसम विभाग के मुताबिक, हिमालयी क्षेत्र में नए पश्चिमी विक्षोभ के सक्रिय होने की वजह से कई राज्यों में इसका असर देखने को मिल रहा है। उत्तराखंड में बारिश का दौर जारी है। IMD ने मंगलवार को भी भारी की संभावना को देखते हुए अलर्ट जारी किया गया है। उत्तरकाशी के लिए 2 दिन का रेड अलर्ट जारी किया गया है। वहीं, यूपी के भी 36 जिलों में आंधी-तूफान के साथ भारी बारिश का अलर्ट जारी किया गया है। कई इलाकों में 50 से लेकर 60 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से तेज हवा चल सकती है।

CM योगी ने अधिकारियों को दिए ये निर्देश

उत्तर प्रदेश में तूफान और भारी बारिश के अलर्ट को देखते हुए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने संबंधित जिलों के अधिकारियों को पूरी मुस्तैदी से राहत कार्य संचालित करने के निर्देश दिए हैं। किसी भी तरह का नुकसान होने पर तत्काल अनुग्रह राशि वितरित की जाए। मुख्यमंत्री ने निर्देश दिए कि अधिकारी सर्वे कर फसल नुकसान का आकलन करें और रिपोर्ट शासन को भेजें, ताकि इस संबंध में आगे की कार्रवाई की जा सके। उन्होंने यह भी निर्देश दिए हैं कि जलभराव की स्थिति में जल निकासी की व्यवस्था प्राथमिकता के साथ की जाए। CMO की ओर से यह जानकारी दी गई है।

उत्तराखंड में बारिश से फिलहाल राहत नहीं

उत्तराखंड में इन दिनों चारधाम यात्रा चल रही है। इस बीच मौसम का रुख बदल गया है। बारिश की वजह से तापमान में लगातार गिरावट दर्ज की जा रही है। मंगलवार को भी मौसम विभाग ने पूरे उत्तराखडं में बारिश का अनुमान जताया है। इसके साथ ही कई जगहों पर आंधी-तूफान और ओलावृष्टि की भी चेतावनी है। पहाड़ी इलाकों में बर्फ भी गिर सकते हैं। मौसम विभाग के अनुसार प्रदेश में 10 मई तक बारिश का सिलसिला जारी रहेगा।

Advertisement

चारधाम यात्रियों की बढ़ी परेशानी

उत्तराखंड में बारिश का दौर पूरे हफ्ते जारी रहने वाला है ऐसे में चारधाम यात्रियों से विशेष सावधानी बरतने को कहा गया है।  उनको मौसम का अपडेट लेकर ही यात्रा आगे बढ़ने की सलाह दी गई है।  दरअसल उत्तरकाशी जिले में यमुनोत्री और गंगोत्री धाम हैं और यहां 7 और 8 मई को बारिश को लेकर रेड अलर्ट जारी किया गया है। ऐसे में यात्रियों को सावधानी बरतने की जरूरत होगी। 
 

यह भी पढ़ें: Jammu Kashmir: पुंछ में पटाखों का भंडारण, बिक्री और उपयोग पूरी तरह बैन

Advertisement

Published By : Rupam Kumari

पब्लिश्ड 6 May 2025 at 10:26 IST