sb.scorecardresearch

Published 17:33 IST, September 2nd 2024

UP में योगी सरकार का एक्शन, ड्यूटी में लापरवाही की वजह से 26 डॉक्टरों की बर्खास्तगी के निर्देश

उत्तर प्रदेश की योगी सरकार ने लापरवाह डॉक्टरों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करते हुए 26 चिकित्सकों को बर्खास्त करने का निर्देश दिया है।

Reported by: Kanak Kumari Jha
Follow: Google News Icon
  • share
Yogi Adityanath
योगी सरकार ने लापरवाह डॉक्टरों के खिलाफ लिया एक्शन | Image: PTI

UP News: उत्तर प्रदेश में स्वास्थ्य व्यवस्था को टंच करने के लिए योगी सरकार एक्शन में नजर आ रही है। तभी तो अपनी ड्यूटी में लापरवाही बरतने वाले डॉक्टरों के खिलाफ कड़ा एक्शन लिया है। बता दें, योगी सरकार में स्वास्थ्य मंत्री और डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक ने 26 डॉक्टरों को बर्खास्त करने का निर्देश दिया है।

बता दें, ये वो डॉक्टर हैं, जो अपनी ड्यूटी सही तरीक से नहीं निभा रहे थे। जानकारी के अनुसार ये सभी डॉक्टर कर्तव्यों के प्रति लापरवाही व ड्यूटी से लगातार गैर हाजिर चल रहे थे। डिप्टी सीएम ने कहा, "लापरवाही बरतने वालों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई होगी। आमजन को उच्च श्रेणी की स्वास्थ्य सेवाएं उपलब्ध कराना ही सरकार की पहली प्राथमिकता है।"

इन जिलों के डॉक्टरों पर गिरी गाज

बता दें, यूपी के जालौन, बरेली, मैनपुरी, सिद्धार्थनगर, ललितपुर, बलिया में लापरवाह डॉक्टरों के खिलाफ योगी सरकार ने एक्शन लिया है। इसके साथ ही बस्ती, रायबरेली, मथुरा, फिरोजाबाद, बहराइच, सहारनपुर, शाहजहांपुर के डॉक्टर भी शामिल हैं। वहीं स्वास्थ्य महानिदेशालय में संयुक्त निदेशक के पद पर तैनात डॉ नीना वर्मा से मामले में स्पष्टीकरण मांगा गया है। तीन डॉक्टरों की दो साल के लिए दो-दो वेतन वृद्धियां रोकीं गई है। इसे लेकर यूपी के डिप्टी सीएम ने कहा कि अपने चिकित्सकीय दायित्वों को निभाने में लापरवाही बरते जाने पर सीएमओ (मुख्य चिकित्सा अधिकारी) फिरोजाबाद, सीएमओ बागपत एवं सीएमओ कानपुर देहात के अधीन तैनात एक-एक स्वास्थ्य अधिकारियों को दो वेतन वृद्धियां, दो साल तक रोकने की सजा के साथ-साथ कानपुर देहात के अधीन तैनात डॉक्टर को परिनिन्दा प्रविष्टि भी दी गयी है।

सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर जानकाकरी देते हुए उपमुख्यमंत्री पाठक ने कहा, "प्रदेश के समस्त चिकित्साधिकारी जनसामान्य को मनोयोग से उच्च कोटि की चिकित्सकीय सेवा दे रहे हैं, लेकिन उनमें कई चिकित्साधिकारी ऐसे भी हैं जिनके द्वारा अपने कर्तव्यों के प्रति लापरवाही बरती जा रही है। उनके इस कृत्य से जनसामान्य को चिकित्सकीय सेवाओं का लाभ नहीं मिल पा रहा है। इससे विभाग और सरकार की छवि धूमिल हो रही है।"

अच्छी स्वास्थ्य व्यवस्था के लिए हो रही डॉक्टरों की भर्ती: डिप्टी सीएम

उन्होंने कहा, “स्वास्थ्य व्यवस्था को सुलभ एवं सुदृढ़ करने के लिए प्रदेश सरकार कटिबद्ध है और उसके लिए लगातार प्रयासरत है। इसके लिए लगातार वित्तीय स्वीकृतियां भी निर्गत करते हुए प्रदेश के अस्पतालों को उच्चीकृत भी किया जा रहा है और डॉक्टरों की लगातार अलग-अलग माध्यमों से भर्ती भी की जा रही है।”

इसे भी पढ़ें: महिलाओं को BJP से जोड़कर MP-MLA बनाने का क्या है PM मोदी का प्लान? सदस्यता अभियान के दौरान खुद बताया

Updated 20:02 IST, September 2nd 2024