अपडेटेड 9 March 2025 at 18:48 IST
UP : बलिया में पिता की डांट फटकार से क्षुब्ध युवती ने की आत्महत्या
उत्तर प्रदेश के बलिया जिले में पिता की डांट फटकार से क्षुब्ध एक युवती ने रविवार को कथित रूप से फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली।
- भारत
- 1 min read

उत्तर प्रदेश के बलिया जिले में पिता की डांट फटकार से क्षुब्ध एक युवती ने रविवार को कथित रूप से फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। पुलिस ने यह जानकारी दी है।
पुलिस के अनुसार जिले के मनियर थाना क्षेत्र के बड़ा पोखरा मोहल्ले में रविवार को पूर्वाह्न साढ़े दस बजे अदिति गुप्ता (19) ने घर के एक कमरे में साड़ी का फंदा बनाकर फांसी लगाकर खुदकुशी कर ली।
पुलिस ने बताया कि उसके पिता मनोज गुप्ता जब किराना की अपनी दुकान से घर लौटे तो अदिति का कमरा अंदर से बंद मिलने पर उन्होंने किसी तरह से दरवाजा खोला और घटना की सूचना तत्काल पुलिस को दी। थाना प्रभारी रत्नेश दूबे ने बताया कि इस घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
थाना प्रभारी के मुताबिक, अदिति को किसी बात को लेकर उसके पिता मनोज गुप्ता ने डांट फटकार लगाई थी, जिसके बाद अदिति ने यह कदम उठा लिया। अदिति 11वीं कक्षा की छात्रा थी तथा चार बहनों में दूसरे नंबर पर थी। घटना के समय उसकी माता एक पुत्री को परीक्षा दिलाने के लिए बलिया गई हुई थी।
Advertisement
Published By : Deepak Gupta
पब्लिश्ड 9 March 2025 at 18:48 IST