अपडेटेड 29 December 2024 at 17:49 IST

UP: पहले 15 मिनट हनुमान जी की पूजा, फिर किया मंदिर से चांदी का मुकुट चोरी, CCTV में कैद चोर

चोर ने मंदिर में 15 मिनट तक बैठकर पूजा की और फिर हनुमान जी का चांदी का मुकुट चुराकर फरार हो गया। इस पूरी घटना का CCTV फुटेज सामने आया है।

Follow : Google News Icon  

Temple Hanuman mukut Chori: उत्तर प्रदेश के मिर्जापुर में एक मंदिर में चोर ने हैरान करने वाली घटना को अंजाम दिया। चोर ने मंदिर में 15 मिनट तक बैठकर पूजा की और फिर हनुमान जी का चांदी का मुकुट चुराकर फरार हो गया। इस पूरी घटना का CCTV फुटेज सामने आया है, जो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है। फिलहाल पुलिस ने CCTV फुटेज को खंगालते हुए आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है। 

मिली जानकारी के मुताबिक, मंदिर के पुजारी दीपक और अशोक दुबे द्वारा बताया गया कि शुक्रवार को वह पूजा-पाठ और हनुमान जी का सिंगार करके घर गए थे। दोपहर में मंदिर का कपाट बंदे करने गए तो देखा कि मुकुट नहीं था। हनुमान जी के माथे पर लगा मुकुट पूर्व मंत्री रंगनाथ मिश्र ने 4 साल पहले भेंट किया था। चोरी होने के बाद चोरी की सूचना 200 मीटर के दूरी वाली टेढ़वा चौकी पर दी गई। 

CCTV खंगालने पर दिखा चोर

वहीं, चौकी इंचार्ज सुनील कुमार ने बताया कि सूचना प्राप्त होते ही मौके का मुआयना किया गया CCTV फुटेज खंगाला गया। जिसमें पाया गया कि चोरों ने मंदिर में बैठकर 15 से 20 मिनट तक पहले पूजा पाठ की। इसके बाद हनुमान जी का मुकुट उठाकर चला गया। सीसीटीवी के माध्यम से चोरों का फोटो निकाल कर जांच की जा रही है।

यह भी पढ़ें : क्या मेरी पत्नी रोहिंग्या है? BJP ने दिया वोट कटवाने का आवेदन- संजय सिंह

Advertisement

Published By : Nidhi Mudgill

पब्लिश्ड 29 December 2024 at 17:49 IST