अपडेटेड 27 March 2025 at 12:11 IST
UP: छात्रा के साथ छेड़छाड़ और कमेंट करने वाले जीशान अली पर पुलिस ने लिया एक्शन, मुठभेड़ में घायल आरोपी गिरफ्तार
उत्तर प्रदेश के फिरोजाबाद में स्कूल की छात्रा के साथ छेड़छाड़ और अभद्र कमेंट करने वाले जीशान अली के खिलाफ पुलिस ने एक्शन लेते हुए मुठभेड़ के बाद अरेस्ट किया।
- भारत
- 3 min read
UP Police Encounter: उत्तर प्रदेश में मनचलों की खैर नहीं है। लड़कियों को परेशान करने और कमेंट करने के मामले में फिरोजाबाद पुलिस की कार्रवाई सामने आई है। थाना शिकोहाबाद पुलिस की टीम ने छात्रा के साथ छेड़छाड़ और अशोभनीय टिप्पणी करने के मामले में आरोपी जीशान अली को मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस के साथ हुई मुठभेड़़ में आरोपी घायल भी हुआ।
मामले को लेकर ASP ग्रामीण अखिलेश भदौरिया ने कहा, "थाना शिकोहाबाद पर एक अभियुक्त पंजीकृत किया गया था, स्कूली छात्रा के साथ रास्ते में छेड़छाड़ और अभद्र टिप्पणी करने जैसे आरोप लगाए गए थे। इस मामले में जीशान अली के खिलाफ शिकायत दर्ज की गई थी। पुलिस को इसकी सूचना मिली थी। पुलिस ने चेकिंग लगाई, और जब अभियुक्त सामने से आता हुआ दिखा, तो हमने रोकने का इशारा किया। इशारा करते ही अभियुक्त भागने लगा। फिर पुलिस ने जब उसे रोकने की कोशिश की तो उसने फायरिंग शुरू कर दी। वहीं पुलिस ने फिर जवाबी फायरिंग की, जिससे उसके पैर में गोली लग गई। "
गाजियाबाद में भी बदमाश का एनकाउंटर
गाजियाबाद के वसुंधरा में एक ज्वेलरी की दुकान में चोरी की घटना में इंदिरापुरम पुलिस को बड़ी कामयाबी मिली है। पुलिस ने मुठभेड़ के दौरान शातिर आरोपी अंकित सक्सेना उर्फ बबलू को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस के अनुसार, आरोपी ने वसुंधरा क्षेत्र में हिंडन बैराज को जाने वाले सड़क पर एक कार से लूटपाट और चोरी के इरादे से दुकानों की रेकी की। जब पुलिस ने उसे रोकने की कोशिश की, तो वह कार को तेजी से पीछे भगा ले गया और पुलिस पर फायरिंग की। इसके बाद पुलिस की जवाबी फायरिंग में आरोपी के पैर में गोली लगी। पूछताछ में आरोपी ने बताया कि वह अपने साथियों के साथ मिलकर दुकानों में चोरी और लूटपाट की घटना को अंजाम देता है। उसके कब्जे से एक अवैध तमंचा और एक कार बरामद की गई है।
पुलिस एनकाउंटर में पकड़ा गया अपराधी
एसीपी इंदिरापुरम अभिषेक श्रीवास्तव ने जानकारी देते हुए बताया कि ‘27 मार्च की रात 12 बजे के करीब थाना इंदिरापुरम क्षेत्र में चेकिंग अभियान चलाया जा रहा था। उसी समय वसुंधरा क्षेत्र में हिंडन बैराज को जाने वाले सड़क पर चेकिंग के दौरान एक कार तेज रफ्तार में आती हुई नजर आई। इसके बाद कार को रोकने के निर्देश दिए गए। लेकिन ड्राइवर कार को तेजी से पीछे भगा ले गया जिससे कार डिवाइडर से टकराकर रुक गई। इसके बाद चालक कार से उतरकर भागने लगा और पुलिस पर फायरिंग की। इसके बाद पुलिस बल ने जवाबी फायरिंग की। जवाबी फायरिंग में बदमाश के पैर में गोली लगी। पूछताछ में बदमाश ने अपना नाम अंकित सक्सेना उर्फ बबलू बताया है। रात के समय में इस कार से लूटपाट और चोरी के इरादे से दुकानों की रेकी करता है। आज में इंदिरापुरम में रेकी करने के मकसद से घूम रहा था।’
Advertisement
Published By : Kanak Kumari Jha
पब्लिश्ड 27 March 2025 at 12:08 IST