अपडेटेड 27 March 2025 at 10:27 IST
Kathua Encounter: जम्मू कश्मीर के कठुआ में एनकाउंटर, सुरक्षाबलों ने जैश आतंकियों को घेरा
Kathua Encounter: जम्मू कश्मीर के कठुआ में आतंकवादियों को सुरक्षाबलों ने घेर लिया है। जुथाना के ऊपरी इलाकों में आतंकी छिपे हुए थे।
- भारत
- 2 min read

Kathua Encounter: जम्मू कश्मीर के कठुआ में आतंकवादियों को सुरक्षाबलों ने घेर लिया है। जुथाना के ऊपरी इलाकों में आतंकी छिपे हुए थे, जहां सर्च ऑपरेशन के जरिए सुरक्षाबलों ने कार्रवाई की है। ये आतंकवादी जैश संगठन से जुड़े हुए बताए गए हैं। सुरक्षाबलों और आतंकवादियों के बीच जबरदस्त गोलीबारी की सूचना है।
कठुआ में कुछ संदिग्ध आतंकियों की देखे जाने की हालिया घटनाओं को बाद सुरक्षाबल अलर्ट पर हैं। लगातार सर्च ऑपरेशन चलाए जा रहे हैं। इसी बीच सामने आया है कि कठुआ के जुथाना इलाके में कुछ आतंकवादी गतिविधि देखी गई। सुरक्षाबलों ने इलाके को घेर लिया। इसी बीच दोनों तरफ से गोलीबारी शुरू हो गई। पुलिस अधिकारियों ने बताया कि इलाके में कुछ आतंकवादियों को देखे जाने के बाद गोलीबारी की घटना सामने आई। जम्मू-कश्मीर पुलिस ने कहा कि सुरक्षा बलों ने इलाके की घेराबंदी कर दी है।
13 मार्च को कठुआ के हीरानगर में हुई गोलीबारी
23 मार्च को जम्मू-कश्मीर के कठुआ में हीरानगर इलाके में उस समय गोलीबारी की खबर मिली थी, जब सुरक्षा बल तलाशी अभियान चला रहे थे। इसके बाद जम्मू-कश्मीर (J-K) पुलिस और भारतीय सेना की राइजिंग स्टार कोर की टुकड़ियों ने कठुआ के हीरानगर में खुफिया जानकारी के आधार पर एक संयुक्त अभियान शुरू किया था।
यह भी पढे़ं: अनिल टाइगर की हत्या का आरोपी मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार
Advertisement
जम्मू-कश्मीर के अनंतनाग में बड़ा सड़क हादसा... Video
Published By : Dalchand Kumar
पब्लिश्ड 27 March 2025 at 09:35 IST