अपडेटेड 8 October 2024 at 20:03 IST

UP: अब बिजनौर में ठेले वाला इरशाद सिंघाड़े पर तेजाब डालते रंगे हाथ पकड़ा, पुलिस ने दर्ज की FIR

यूपी के बिजनौर में इरशाद नाम का शख्स सिंघाड़ा फल के ऊपर टॉयलेट क्लीन करने वाला तेजाब डालते हुए रंगे हाथों पकड़ा गया।

Follow : Google News Icon  
फलों पर तेजाब डालता पकड़ा गया इरशाद
फलों पर तेजाब डालता पकड़ा गया इरशाद | Image: Screen Grab

बीते कुछ दिनों में उत्तर प्रदेश क अलग-अलग हिस्सों से कहीं रोटी में थबूक लगाने, तो कही जूस में यूरिन मिलाने जैस घटना सामने आई. वहीं अब बिजनौर से एक ताजा मामला सामने आया है। बिजनौर में लोगों ने एक ठेले वाले को सिंघाडे़ पर टॉयलेट क्लीनर वाला तेजाब डालते रंगे हाथों पकड़ा। सिंघाड़े पर तेजाब छिड़क कर उसे चमकाया जा रहा था। बिजनौर शहर कोतवाली क्षेत्र के सदर बाजार का मामला है, जहां लोगों के सेहत से खिलवाड़ किया जा रहा है।

आरोपी का नाम इरशाद है, और लोगों ने पूछताछ के बाद उसे पुलिस के हवाले कर दिया है। वहीं ऐसी गंदी हरकतों के सामने आने के बाद से लोगों में गुस्से का माहौल है। प्रदेश की योगी सरकार ने ऐसे धर्म भ्रष्ट करने वालों के खिलाफ सख्ती से निपटने का मन बना लिया है। इन मामलों को लेकर योगी सकार ने सख्त कदम भी उठाया है। सीएम योगी कीी सरकार ने इन्हीं कारणों से सभी दुकानवालों को अपना सहीं नेमप्लेट दुकान के सामने लगाने के लिए कहा है।

पानी के बोतल में थूक तो फालूदा में स्‍पर्म

कभी पीने के पानी में थूककर बोतल भरने का वीडियो तो कभी थूक-थूककर पिज्जा बनाने का। कभी शेविंग और ब्लीचिंग कराने वाले शख्स के चेहरे पर थूकने का वीडियो तो कभी गोलगप्पे के पानी में पेशाब का वीडियो। अभी इसी साल तो फालूदा में स्पर्म मिलाकर बेचने का वीडियो सामने आया था। कुछ साल पहले घरेलू नौकरानी का खाना बनाते वक्त उसमें अपना पेशाब मिलाने का वीडियो वायरल हुआ था।

पहले भी कई मामले आए सामने

इस तरह की घिनौनी, घटिया और शर्मनाक हरकतों का यह पहला मामला नहीं है। पिछले कुछ दिनों में ऐसे कई वीडियो सामने आए हैं जिसमें खाने-पीने के सामानों में कोई थूक रहा है तो कोई पेशाब कर रहा है। 10 सितंबर को बागपत में ढाबे में थूक लगाकर रोटी बनाने का वीडियो वायरल हुआ। 12 सितंबर में सहारनपुर के छुटमलपुर में भी एक लोकप्रिय ढाबे में थूक लगाकर रोटी बनाने का वीडियो वायरल हुआ।

Advertisement

इसे भी पढ़ें: 'हमसे जीत छीनी गई', हरियाणा विधानसभा चुनाव में कांग्रेस को मिली शिकस्त के बाद बोले जयराम रमेश
 

Published By : Kanak Kumari Jha

पब्लिश्ड 8 October 2024 at 20:03 IST