अपडेटेड 8 October 2024 at 19:44 IST
'हमसे जीत छीनी गई', हरियाणा विधानसभा चुनाव में कांग्रेस को मिली शिकस्त के बाद बोले जयराम रमेश
Haryana Election Result 2024: हरियाणा विधानसभा चुनाव में कांग्रेस पार्टी को मिली हार के बाद सांसद जयराम रमेश ने कहा कि हमसे जीत छीनी गई।
- चुनाव न्यूज़
- 2 min read

Haryana Election Result 2024: हरियाणा विधानसभा चुनाव के नतीजे सामने आ चुके हैं। हरियाणा की तख्त पर जनता किसे बैठाना चाहती है, ये अब स्पष्ट हो चुकी है। बीजेपी को हरियाणा में जीत मिली तो वहीं जम्मू-कश्मीर में हार मिली। हालांकि, हरियाणा चुनाव में जो शुरुआती रुझान सामने आए थे, तब कांग्रेस पार्टी जीत का जशन मना रही थी। जैसी ही बाजी पल्टी, एक बार फिर से कांग्रेस पार्टी के शिकायतों का पिटारा खुल गया। कांग्रेस नेता जयराम रमेश ने कहा कि हमसे जीत छीनी गई है।
कांग्रेस नेता जयराम रमेश ने कहा, "हरियाणा के संदर्भ में हम चुनाव आयोग से दोपहर से लगातार शिकायत कर रहे हैं। उनसे जवाब आया और हम उसका भी जवाब दे रहे हैं। हम सब शिकायत लेकर चुनाव आयोग के सामने कल या परसों पेश करेंगे। हरियाणा चुनाव के नतीजे हमें अस्वीकार्य है क्योंकि ये लोकतंत्र की हार हुई है और तंत्र की जीत हुई है। हमसे जीत छीनी गई है। आज जो नतीजे आए हैं, वो जमीनी हकीकत के अनुसार नहीं हैं। यह परिणाम लोक भावना के खिलाफ है। 12-14 सीटें ऐसी हैं, जहां उम्मीदवारों ने गंभीर सवाल उठाए हैं।"
ये षड्यंत्र नहीं तो और क्या है?: जयराम रमेश
उन्होने कहा कि काउंटिंग की प्रक्रिया की शुचिता और ईवीएम को लेकर सवाल खड़े हुए हैं। हम निर्वाचन आयोग जाएंगे। हमें आशा है कि हमें अपनी बात रखने के लिए समय मिलेगा। जहां 99 प्रतिशत बैट्री होती है वहां भाजपा जीतती है और जहां 60-70 प्रतिशत बैट्री है वहां कांग्रेस जीतती है। यह षड्यंत्र नहीं है तो और क्या है।
तंत्र की जीत और लोकतंत्र की हार हुई: पवन खेड़ा
कांग्रेस पार्टी के मीडिया विभाग के प्रमुख पवन खेड़ा ने दावा किया, "हरियाणा विधानसभा चुनाव के नतीजे बिल्कुल अप्रत्याशित और अस्वीकार्य हैं। हिसार, महेंद्रगढ़ और पानीपत जिलों से लगातार शिकायतें आ रही हैं कि यहां ईवीएम की बैट्री 99 प्रतिशत चार्ज थी। इन जगहों पर कांग्रेस को हराने वाले नतीजे आए। वहीं, जिन मशीनों को नहीं छेड़ा गया और जिनकी बैट्री 60-70 प्रतिशत चार्ज थी, वहां हमें जीत मिली।"
Advertisement
उन्होंने कहा कि हम इन सारी शिकायतों को लेकर निर्वाचन आयोग जाएंगे। यह तंत्र की जीत और लोकतंत्र की हार है, हम इसे स्वीकार नहीं कर सकते। ये नतीजे सवाल खड़े करते हैं। इन सवालों का जवाब ढूंढ़ना हम सबका राजधर्म है।
इसे भी पढ़ें: हरियाणा की पिच पर 60 की स्ट्राइक रेट से CM योगी की बैटिंग, जहां किया प्रचार उनमें कितनी पर जीती BJP ?
Advertisement
Published By : Kanak Kumari Jha
पब्लिश्ड 8 October 2024 at 19:38 IST