अपडेटेड 22 April 2024 at 21:13 IST

Delhi: टाटा Ace गाड़ी पर 4 लोगों ने की ताबड़तोड़ फायरिंग, गोगी गिरोह के सदस्य की मौत; 1 घायल

Delhi News: दिल्ली से बड़ी खबर सामने आ रही है। अज्ञात बदमाशों ने टाटा Ace पर ताबड़तोड़ फायरिंग की है।

Follow : Google News Icon  
opened fire on Tata Ace in Alipur area of ​​Delhi
दिल्ली के अलीपुर इलाके में अज्ञात बदमाशों ने टाटा Ace पर चलाई ताबड़तोड़ गोलियां | Image: Republic

Delhi News: दिल्ली से बड़ी खबर सामने आ रही है। अज्ञात बदमाशों ने टाटा Ace पर ताबड़तोड़ फायरिंग की है। इसमें गोगी गिरोह के एक सदस्य की मौत हो गई है, जबकि दूसरा घायल है।

पुलिस ने क्या कहा?

अलीपुर के PS के मुताबिक, दोपहर करीब 2 बजे मिनी स्टेडियम, नेहरू एन्क्लेव, दयाल मार्केट, अलीपुर के पास फायरिंग की घटना की सूचना मिली। बताया गया कि टाटा ऐस गाड़ी में बैठे 3 लोगों पर 4 लोगों ने फायरिंग की है।

1. नरेंद्र उर्फ ​​ढीलू पुत्र चांद मलिक निवासी धूलिया कॉलोनी, अलीपुर - को 6-7 बार गोली मारी गई और एसआरएचसी अस्पताल में मृत लाया गया।

2. तरुण उर्फ छोला पुत्र बैजनाथ निवासी धूलिया कॉलोनी, अलीपुर - पैर में 3 बार गोली मारी गई, एसआरएचसी अस्पताल में भर्ती कराया गया।

Advertisement

3. अमित पुत्र धर्मवीर निवासी पानी की टंकी के पास, अलीपुर। बिना किसी चोट के वह मौके से भाग गया।

पुलिस के अनुसार, मृतक अलीपुर का बीसी है और पहले 2017 में एक डकैती मामले और 2019 में एक आर्म्स एक्ट मामले में शामिल था। मृतक गोगी गिरोह का होने के कारण आपसी प्रतिद्वंद्विता का संदेह है, लेकिन सभी पहलुओं पर जांच की जा रही है। एफआईआर दर्ज की जा रही है और आरोपियों की तलाश के लिए 6 टीमें गठित की गई हैं और जांच जारी है।

Advertisement

ये है पूरा मामला

बाहरी उत्तरी दिल्ली के अलीपुर इलाके में चार अज्ञात हमलावरों ने सोमवार को गोगी गिरोह के एक सदस्य की गोली मारकर हत्या कर दी। पुलिस ने कहा कि नरेन्द्र मलिक को छह से सात गोलियां लगीं और एसआरएचसी अस्पताल में उसे मृत घोषित कर दिया।

पुलिस उपायुक्त (बाहरी उत्तर) रवि कुमार सिंह ने कहा,“प्रारंभिक जांच में पता चला है कि यह गैंग वार का मामला है क्योंकि नरेन्द्र गोगी गिरोह से जुड़ा था। हालांकि हम सभी पहलुओं से मामले की जांच कर रहे हैं।”

पुलिस ने कहा कि दोपहर करीब दो बजे मलिक तरुण और अमित के साथ दयाल मार्केट में टाटा एस वाहन में बैठा हुआ था, तभी चार लोग वहां पहुंचे और अंधाधुंध गोलीबारी शुरू कर दी।

पुलिस सूत्रों के अनुसार चार व्यक्ति मोटरसाइकिल पर आए और वाहन के पीछे रुक गए, इसके बाद उन्होंने मलिक पर गोलीबारी शुरू कर दी। उन्होंने कहा कि अमित घटनास्थल से भाग गया जबकि तरुण के पैर में चोट लगी है और उसकी हालत गंभीर बताई गई है।

डीसीपी ने कहा, “मलिक 2017 में हुई लूट और 2019 में शस्त्र अधिनियम के तहत दर्ज मामले में शामिल था। हमने आरोपियों के खिलाफ भारतीय दंड संहिता (आईपीसी) की संबंधित धाराओं और शस्त्र अधिनियम के संबंधित प्रावधानों के तहत प्राथमिकी दर्ज की है।” उन्होंने कहा कि हमने मामले की जांच के लिए छह अलग-अलग टीम गठित की हैं।

डीसीपी ने कहा, "तरुण के पुलिस रिकॉर्ड की जांच की जा रही है। मलिक का नाम अलीपुर थाने में 'बुरे चरित्र' वालों सूची में था। हमें आरोपियों के बारे में महत्वपूर्ण सुराग मिले हैं और उन्हें जल्द ही पकड़ लिया जाएगा।" डीसीपी ने कहा, "हम पूरी घटना की सीसीटीवी फुटेज हासिल कर रहे हैं और आरोपियों को जल्द ही गिरफ्तार कर लिया जाएगा।" पुलिस ने कहा कि मलिक टेम्पो भी चलाता था।

(इनपुटः PTI भाषा के साथ रिपब्लिक भारत)

ये भी पढ़ेंः केजरीवाल की जमानत के लिए दायर की गई थी याचिका, दिल्ली HC ने लगा दिया 75 हजार का जुर्माना; पूरा मामला

Published By : Kunal Verma

पब्लिश्ड 22 April 2024 at 16:29 IST