अपडेटेड 25 March 2025 at 11:12 IST
कश्मीर भारत का था, है और हमेशा रहेगा...UN में भारत ने फिर बता दी पाकिस्तान को उसकी औकात; आतंकवाद पर जमकर लताड़ा
UN में भारत ने एक बार फिर से पाकिस्तान को उसकी औकात दिखा दी। भारत ने कहा कि पाक को पीओके खाली करना ही होगा।
- भारत
- 2 min read
भारत ने संयुक्त राष्ट्र संघ में एक बार फिर से पाकिस्तान को उसकी औकात दिखा दी। आतंकवाद को लेकर भारत ने पाकिस्तान को जमकर सुनाया और दो टूक शब्दों में कहा कि पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर भारत का था और हमेशा भारत का ही रहेगा। संयुक्त राष्ट्र में भारत के स्थायी प्रतिनिधि, राजदूत हरीश पी ने पाकिस्तान को जमकर लताड़ लगाई।
संयुक्त राष्ट्र में भारत के स्थायी प्रतिनिधि, राजदूत हरीश पी ने कहा, "भारत यह जानने के लिए बाध्य है कि पाकिस्तान के प्रतिनिधि ने एक बार फिर भारतीय केंद्र शासित प्रदेश जम्मू और कश्मीर पर अनुचित टिप्पणी की है। इस तरह के बार-बार उल्लेख न तो उनके अवैध दावों को मान्य करते हैं और न ही उनके राज्य प्रायोजित सीमा पार आतंकवाद को उचित ठहराते हैं। जम्मू और कश्मीर भारत का अभिन्न अंग था, है और हमेशा रहेगा। पाकिस्तान ने जम्मू और कश्मीर के क्षेत्र पर अवैध रूप से कब्जा करना जारी रखा है, जिसे उसे खाली करना होगा। हम पाकिस्तान को सलाह देंगे कि वह अपने संकीर्ण और विभाजनकारी एजेंडे को आगे बढ़ाने के लिए इस मंच का ध्यान भटकाने की कोशिश न करे। भारत अधिक विस्तृत उत्तर देने के अधिकार का प्रयोग करने से परहेज करेगा।"
पाकिस्तान ने UN में फिर अलापा कश्मीर का राग
बता दें, भारत की ओर से ये प्रतिक्रिय तब सामने आई है, जब यूएन में एक बार फिर से कश्मीर के मुद्दे को उठाया गया। इसके बाद भारत के स्थायी प्रतिनिधि हरीश पी की कड़ी प्रतिक्रिया सामने आई। पाकिस्तान की तरफ से संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद की खुली बहस के दौरान जम्मू-कश्मीर का मुद्दा उठाया गया। इसके जवाब में भारत लके स्थायी प्रतनिधि ने कहा, “इस तरह के बार-बार उल्लेख न तो उनके (पाकिस्तान के) अवैध दावों को मान्य करते हैं और न ही उनके राज्य प्रायोजित सीमा पार से आतंकवाद को उचित ठहराते हैं।”
'विभाजनकारी एजेंडे को आगे बढ़ाने की कोशिश ना करे पाक'
उन्हरोंने कहा कि हम पाकिस्तान को सलाह देंगे कि वह अपने संकीर्ण और विभाजनकारी एजेंडे को आगे बढ़ाने के लिए इस मंच का ध्यान भटकाने की कोशिश न करे। भारत अधिक विस्तृत उत्तर देने के अधिकार का प्रयोग करने से बचेगा।
Advertisement
Published By : Kanak Kumari Jha
पब्लिश्ड 25 March 2025 at 08:28 IST