अपडेटेड 25 March 2025 at 07:48 IST

Kunal Kamra Row: कुणाल कामरा की शिंदे पर विवादास्पद टिप्पणी से बवाल, कॉमेडियन के समर्थन में उतरे उद्धव ठाकरे क्या बोले?

स्टैंडअप कॉमेडियन कुणाल कामरा के डिप्टी सीएम एकनाथ शिंदे पर किए गए तंज को लेकर महाराष्ट्र में सियासत गरमाई हुई है।

Follow : Google News Icon  
Shiv Sena (UBT) leader Uddhav Thackeray.
Shiv Sena (UBT) leader Uddhav Thackeray. | Image: PTI

Kunal Kamra Row: स्टैंडअप कॉमेडियन कुणाल कामरा के डिप्टी सीएम एकनाथ शिंदे पर किए गए तंज को लेकर महाराष्ट्र में सियासत गरमाई हुई है। अब शिवसेना (UBT) प्रमुख उद्धव ठाकरे ने कुणाल का समर्थन करते हुए कहा कि उन्होंने कुछ भी गलत नहीं किया है। गद्दारों को गद्दार कहना किसी पर हमला करने की बात नहीं है।

मुंबई पुलिस ने शिवसेना के पदाधिकारी राहुल कनाल और 11 अन्य लोगों को 23 मार्च की रात गिरफ्तार किया। उन पर मुंबई के होटल में तोड़फोड़ करने का आरोप लगा। हालांकि गिरफ्तार किए जाने के कुछ घंटों बाद उन्हें जमानत दे दी गई। जानकारी के मुताबिक, इस होटल में कामरा ने एक शो के दौरान डिप्टी सीएम एकनाथ शिंदे के खिलाफ बिना नाम लिए कथिततौर पर विवादास्पद टिप्पणी की थी। 

'गद्दारों को गद्दार कहना…'

विधानभवन के बाहर जब संवाददातओं ने उद्धव ठाकरे से कामरा द्वारा उपमुख्यमंत्री को कथिततौर पर 'गद्दार' बताए जाने पर सवाल किया तो उन्होंने कहा कि स्टैंडअप कॉमेडियन ने सिर्फ अपने विचार जाहिर किए हैं। उन्होंने तथ्य बताए और जनता की राय व्यक्त की है।

इस पूरे मामले पर उद्धव ठाकरे ने कहा, ‘मुझे नहीं लगता कि कुणाल कामरा ने कुछ गलत कहा है। गद्दारों को गद्दार कहना किसी पर हमला करने वाली बात नहीं है। जो गद्दार है वह गद्दार है। कुणाल कामरा ने तथ्या और जनता की भावना को व्यक्त किया है।’

Advertisement

उद्धव बोले- हमले से शिवसेना का कोई…

उन्होंने आगे कहा, ‘इस हमले से शिवसेना का कोई लेना देना नहीं है। जिसके खून में गद्दारी है वो शिवसैनिक हो ही नहीं सकता।’ 

इस दौरान उद्धव ठाकरे ने यह भी कहा कि इन गद्दारों को सोलापुरकर और कोरटकर दिखाई नहीं देतें जिन्होंने छत्रपति शिवाजी महाराज का अपमान किया। आपको बता दें कि उद्धव ठाकर ने छत्रपति संभाजी महाराज और छत्रपति शिवाजी महाराज के खिलाफ कथित तौर पर आपत्तिजनक टिप्पणियां करने के लिए नागपुर के पत्रकार प्रशांत कोरटकर और एक्टर राहुल सोलापुरकर की गिरफ्तारी की मांग को लेकर राज्य में हो रहे विरोध प्रदर्शनों का जिक्र किया। इस मौके पर उद्धव ठाकरे ने मांग कि कामरा के शो पर हुई तोड़फोड़ से हुए नकुसान की भरपाई के लिए सरकार मुआवजा दें।

Advertisement

मैं माफी नहीं मांगूंगा- कुणाल कामरा

कॉमेडियन कुणाल कामरा ने उपमुख्यमंत्री शिंदे पर अपनी टिप्पणी के बाद हुए विवाद के बाद एक बयान जारी किया है। उन्होंने अपने बयान में कहा कि 'मैं माफी नहीं मांगूंगा। मैंने जो कहा, वह बिल्कुल वैसा ही है जैसा कि अजित पवार ने एकनाथ शिंदे के बारे में कहा था। मैं भीड़ से नहीं डरता और मैं अपने बेड में छिपकर इस घटना के शांत होने का इंतजार नहीं करूंगा।' 

कुणाल कामरा ने क्या कहा?

कुणाल कामरा ने मुंबई में अपने शो के दौरान एक गाना गया। इस पैरोडी सॉन्ग के जरिये उन्होंने डिप्टी सीएम शिंदे पर निशाना साधा। इस पैरोडी गाने के बोल थे- 'ठाणे की रिक्शा, चेहरे पर दाढ़ी, आंखों पर चश्मा हाय। एक झलक दिखलाए कभी, गुवाहाटी में छिप जाए। मेरी नजर से तुम देखो, 'गद्दार' नजर वो आए। मंत्री नहीं वो दल बदलू है और कहा क्या जाए। जिस थाली में खाए उसमें ही वो छेद कर जाए। मंत्रालय से ज्यादा फडणवीस की गोदी में मिल जाए। तीर कमान मिला है इसको, बाप मेरा ये चाहे।'

यह भी पढ़ें: 'मैं माफी नहीं मांगूंगा...', डिप्टी CM शिंदे को 'गद्दार' कहने वाले कामरा ने दिया रिएक्शन, कहा- नेताओं का मजाक उड़ाना गलत नहीं

Published By : Priyanka Yadav

पब्लिश्ड 25 March 2025 at 07:31 IST