अपडेटेड 26 June 2025 at 19:58 IST

Udhampur Encounter: जम्मू-कश्मीर के उधमपुर में सुरक्षा बलों ने जैश-ए-मोहम्मद के आतंकी को किया ढेर, सर्च ऑपरेशन जारी

बसंतगढ़ इलाके में आतंकवादियों से चल रही मुठभेड़ में सुरक्षा बलों को बड़ी कामयाबी हाथ लगी है। भारतीय सेना और जम्मू-कश्मीर पुलिस द्वारा चल रहे संयुक्त अभियान में एक आतंकी को मार गिराया गया है।

Follow : Google News Icon  
Terrorist Killed In Joint Operation By Army, Police In J&K's Udhampur
Terrorist Killed In Joint Operation By Army, Police In J&K's Udhampur | Image: X

Udhampur Encounter: जम्मू-कश्मीर के उधमपुर से मुठभेड़ की खबर सामने आई है। यहां बसंतगढ़ इलाके में आतंकवादियों से चल रही मुठभेड़ में सुरक्षा बलों को बड़ी कामयाबी हाथ लगी है। भारतीय सेना और जम्मू-कश्मीर पुलिस द्वारा चल रहे संयुक्त अभियान में जैश-ए-मोहम्मद के एक आतंकी को मार गिराया गया है। जबकि तीन अन्य के घिरे होने की खबर है।

जानकारी के मुताबिक, बसंतगढ़ के बिहाली इलाके में सूचना के आधार पर सुरक्षाबलों ने पूरे इलाके को घेर सर्च ऑपरेशन चलाया। इसी दौरान खुद को घिरा देख आतंकवादियों ने गोलीबारी शुरू कर दी जिसका सुरक्षाबलों ने सटीक जवाब दिया। फिलहाल दोनों ओर से रुक-रुककर गोलीबारी जारी है। 

'कोहरे के बावजूद सर्च ऑपरेशन जारी'

जम्मू रेंज के पुलिस महानिरीक्षक भीम सेन टूटी जानकारी देते हुए कहा, 'सुबह 8 बजकर 30 मिनट पर 4 आतंकियों की सूचना मिली जिसे हम पिछले एक साल से ढूंढ रहे थे। कोहरा होने के बावजूद सर्च ऑपरेशन जारी है और मौसम में सुधार होने के बाद असल स्थिति का पता चल पाएगा।'

'एक आतंकवादी को मार गिराया गया'

जम्मू में सेना की व्हाइट नाइट कोर ने ट्वीट कर लिखा, ‘बसंतगढ़ में भारतीय सेना और जम्मू-कश्मीर पुलिस द्वारा जारी संयुक्त अभियान में अब तक एक आतंकवादी को मार गिराया गया है। ऑपरेशन जारी है।’

Advertisement

अमरनाथ यात्रा से पहले शुरू हुआ ऑपरेशन 'बिहाली'

बता दें कि इस कार्रवाई से जम्मू इलाके में सक्रिय आतंकी नेटवर्क को तगड़ा झटका लगा है। ऑपरेशन 'बिहाली' ऐसे समय पर शुरू हुआ है जब तकरीबन हफ्तेभर बाद अमरनाथ यात्रा शुरू होने वाली है। अमरनाथ यात्रा 3 जुलाई से शुरू हो रही है। इस दौरान बड़ी संख्या में तीर्थयात्रियों के अमरनाथ गुफा मंदिर में पहुंचने की उम्मीद है, जो 9 अगस्त को समाप्त होगी। ऐसे में अमरनाथ यात्रा के मद्देनजर सुरक्षाबलों को अलर्ट पर रखा गया है। 

यह भी पढ़ें: Shubhanshu Shukla Axiom-4 : भारतीय का अंतरिक्ष में परचम, स्पेस सेंटर पहुंचा शुभांशु का यान, 14 दिनों तक वहीं रहेंगे

Advertisement

(Note: यह एक ब्रेकिंग स्टोरी है। अधिक जानकारी के साथ अपडेट हो रही है)

Published By : Priyanka Yadav

पब्लिश्ड 26 June 2025 at 19:28 IST