अपडेटेड 17 August 2024 at 11:03 IST
उदयपुर में हिंसा के बाद कैसे हैं हालात? धारा-144 लागू, राज्य सरकार ने दिए 3 बड़े आदेश
राजस्थान के उदयपुर में एक स्कूल में दो बच्चों के बीच चाकूबाजी की घटना के बाद माहौल बिगड़ गया है। घटना की अगली सुबह सड़कों पर सनाटा पसरा है।
- भारत
- 3 min read

Udaipur Violence: राजस्थान के उदयपुर में एक स्कूल में दो बच्चों के बीच चाकूबाजी की घटना के बाद माहौल बिगड़ गया है। हालात तनावपूर्ण बने हुए हैं। राज्य सरकार के आदेश के बाद उदयपुर में धारा-144 लागू कर दी गई है। झड़प की घटना की अगली सुबह सड़कों पर सनाटा दिखा। उपद्रव की घटना से निपटने के लिए भारी संख्या में पुलिसबल की तैनाती की गई है। इंटरनेट सेवा पर भी अगले 24 घंटे के लिए बैन लगा दिया है।
उदयपुर के एक सरकारी स्कूल में 10वीं क्लास के दो छात्रों के बीच किसी बात को लेकर झड़प हो गई। बाद में झड़प ने हिंसक रूप धारण कर लिया और एक छात्र ने दूसरे छात्र पर चाकू से हमला कर दिया। हमले में छात्र गंभीर रूप से घायल हो गया, जिसका अस्पताल में इलाज जारी है। घायल छात्र की हालत नाजुक बताई जा रही है और उसे ICU में शिफ्ट किया गया है।
उदयपुर में हालात बिगड़ने के बाद धारा-144 लागू
घटना के बाद शहर में सांप्रदायिक तनाव हो गई। कई जगहों से दो गुटों में झड़प की खबरें आई। इस बीच भीड़ ने कई गाड़ियों में आग लगा दी गई और पथराव किया। तनाव बढ़ने पर बापू बाजार, हाथीपोल, घंटाघर, चेतक सर्किल और आसपास के इलाकों में बाजार बंद कर दिए गए। हिंदू संगठनों के लोगों ने बाजारों में दुकानें बंद करवाईं। हालात को देखते हुए शहर में धारा-144 लागू कर दी गई है। दोनों छात्र अलग-अलग समुदाय से हैं, इसलिए चाकूबाजी की इस घटना के बाद उदयपुर में तनाव का माहौल है।
झड़प की अगले सुबह सड़कों पर सनाटा
माहौल बिगड़ने के बाद जिला कलेक्टर ने शहर के स्कूल और कॉलेजों में अगले आदेश तक छुट्टी का ऐलान कर दिया। हालात को देखते हुए इलाके में इंटरनेट सेवा को भी बंद किया गया है। झड़प की अगले सुबह सड़कों पर सनाटा नजर आया। फिलहात हालात नियंत्रण में हैं। शहर में अतिरिक्त पुलिसबल की तैनाती की गई है।
Advertisement
शहर में अतिरिक्त पुलिसबल की तैनाती
उदयपुर के पुलिस अधीक्षक योगेश गोयल ने बताया कि कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए इलाके में अतिरिक्त पुलिसकर्मी तैनात किए गए हैं। शहर के लगभग सभी इलाकों में पुलिस बल तैनात है और सभी पुलिस अधिकारी जमीनी स्तर पर हर गतिविधि पर नजर रख रहे हैं। उन्होंने बताया कि आरोपी को पकड़ लिया गया है।
यह भी पढ़ें: उदयपुर में चाकूबाजी के बाद हालात बिगड़े, उपद्रवियों ने कई गाड़ियों को फूंका, धारा-144 लागू
Advertisement
Published By : Rupam Kumari
पब्लिश्ड 17 August 2024 at 10:55 IST