अपडेटेड 16 August 2024 at 21:26 IST

उदयपुर में चाकूबाजी के बाद हालात बिगड़े, उपद्रवियों ने कई गाड़ियों को फूंका, धारा-144 लागू

उदयपुर के एक स्कूल में दो छात्रों के बीच हुए झगड़े की वजह से तनाव का माहौल बन गया है। यहां से आगजनी और तोड़फोड़ की खबरें सामने आई।

Follow : Google News Icon  

Udaipur News: राजस्थान के उदयपुर के एक स्कूल में छात्रों के बीच हुई चाकूबाजी की घटना के बाद अचानक ही शहर का माहौल बिगड़ गया है। वहां जगह-जगह से आगजनी और तोड़फोड़ की खबरें सामने आ रही हैं। हालात इतने खराब हो गए कि उदयपुर के कलेक्टर ने धारा 144 लागू करने के आदेश दे दिए। 

उदयपुर के एक सरकारी स्कूल से दो छात्रों के बीच झगड़े की खबर आई। इस दौरान स्कूल के बाहर चाकू तक चल गए। एक छात्र ने दूसरे छात्र पर चाकू से हमला कर दिया। हमले में छात्र गंभीर रूप से घायल हो गया, जिसका अस्पताल में इलाज जारी है। घायल छात्र की हालत नाजुक बताई जा रही है और उसे ICU में शिफ्ट किया गया है। 

उदयपुर में धारा 144 लागू

दोनों छात्र अलग-अलग समुदाय से हैं, इसलिए चाकूबाजी की इस घटना के बाद उदयपुर में तनाव का माहौल है। घटना के बाद उपद्रवियों ने तोड़फोड़ मचाई और कई गाड़ियों को भी फूंक डाला। मौके पर पहुंचकर जिला कलेक्टर ने लोगों से शांति बनाए रखने की अपील की। वहीं, हालात बिगड़ता देख धारा 144 भी लागू कर दी गई है। चप्पे-चप्पे पर पुलिस बल की तैनाती भी की गई है।

पूरा मामला क्या है? 

घटना शहर के सूरजपोल थाना क्षेत्र के भट्ठियानी चौहट्टा स्थित राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय की है। यहां दसवीं कक्षा में पढ़ने वाले दो छात्रों के बीच किसी बात को लेकर कहासुनी हुई, जो बढ़ते-बढ़ते चाकूबाजी तक पहुंच गई। इंटरवेल में स्कूल के बाहर दोनों के बीच झगड़ा हो गया। इसके बाद एक छात्र ने दूसरे छात्र पर चाकू से वार कर दिया। इसमें वह बुरी तरह घायल हो गया। हमले के तुरंत बाद स्कूल टीचर बाहर दौड़कर आए और घायल छात्र को अस्पताल लेकर पहुंचे। घटना के बाद आरोपी छात्र मौके से फरार हो गया। 

Advertisement

स्कूल में चाकूबाजी की घटना और घायल बच्चे की खबर मिलने के बाद बड़ी संख्या में लोग इकट्ठे हुए हैं और हंगामा शुरू कर दिया, जिसके बाद माहौल बिगड़ गया। गुस्साई भीड़ ने कई गाड़ियां फूंक दी और पथराव भी किया। 

कई बाजार कराए गए बंद

घटना के बाद पुराने उदयपुर शहर के अधिकांश बाजार बंद कर दिए गए। शहर के अलग-अलग इलाकों से पहुंचे हिंदू संगठनों के कार्यकर्ताओं ने सबसे पहले एमबी हॉस्पिटल के सामने चेतक सर्किल के पास वाली दुकानों को बंद करवाया। इसके बाद मालदास स्ट्रीट के पास, बड़ा बाजार, घंटाघर, सिंधी बाजार, अस्थल मंदिर, सूरजपोल, मंडी की नाल, धानमंडी, देहलीगेट, हिरण मगरी सेक्टर 14 आदि क्षेत्रों में दुकानें बंद करवा दी गईं।

Advertisement

लोगों से शांति बनाए रखने की अपील

मामलें को लेकर उदयपुर के पुलिस अधीक्षक योगेश गोयल ने बताया, ‘कानून-व्यवस्था बनाए रखने के लिए इलाके में अतिरिक्त पुलिस बल की तैनाती की गई है। आरोपी को पकड़ लिया गया है।’ वहीं जिलाधिकारी अरविंद पोसवाल ने कहा, ‘घायल छात्र का अस्पताल में इलाज जारी है। लोगों से अफवाहों पर ध्यान नहीं देने और शांति बनाए रखने की अपील करते हैं।’

यह भी पढ़ें: बांग्लादेश में हिंदुओं पर अत्याचार के खिलाफ नासिक बंद पर भिड़े दो समुदाय,पथराव के बाद तनाव

Published By : Ruchi Mehra

पब्लिश्ड 16 August 2024 at 19:33 IST