अपडेटेड 1 July 2025 at 19:24 IST

Amarnath Yatra: अमरनाथ यात्रा को लेकर भारी सुरक्षा के बीच चेकिंग के दौरान 2 संदिग्ध गिरफ्तार, नशीला पदार्थ बरामद

अमरनाथ यात्रा को लेकर जम्मू-कश्मीर पुलिस लगातार चेकिंग अभियान चला रही है। इस कड़ी में एक बस से दो संदिग्ध युवकों को गिरफ्तार किया गया है। इनके पास से नशीले पदार्थ बरामद किए गए हैं।

Follow : Google News Icon  
Amarnath Yatra 2025
Amarnath Yatra 2025 | Image: ANI

अमरनाथ यात्रा की उल्टी गिनती शुरू हो चुकी है। बाबा बर्फानी के दर्शन के लिए बड़ी संख्या में श्रद्धालु  का कारवां निकल पड़ा है। स्थानीय पुलिस, सुरक्षा एजेंसियों और सेना यात्रा को पहले से कहीं अधिक सुरक्षित और सुविधाजनक बनाने के लिए लगातार प्रयास कर रही है। यात्रा को लेकर 24 घंटे चेकिंग अभियान चलाए जा रहे हैं। इस कड़ी मंगलवार को डोडा पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी।


अमरनाथ यात्रा को लेकर जम्मू पुलिस लगातार चेकिंग अभियान चला रही है। मंगलवार को डोडा जिले में अमरनाथ यात्रा की सुरक्षा व्यवस्था के तहत की जा रही जांच के दौरान पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है। चेकिंग के दौरान पुलिस ने दो युवकों को पकड़ा है जिनके पास से नशीला पदार्थ बरामद हुए हैं।

डोडा में नशीले पदार्थ के साथ 2 संदिग्ध गिरफ्तार

डोडा के डिप्टी एसपी अजय आनंद ने जानकारी दी कि अमरनाथ यात्रा के चलते 24 घंटे निगरानी और चेकिंग अभियान चलाया जा रहा है। जब एक बस को चेकिंग के लिए रोका गया तो उसमें से दो लड़के, अमजद अली और विकास उर्फ ​​सनी, उतरकर भागने लगे। पुलिस ने उन्हें पीछा करके पकड़ा और उनसे कुल 22 ग्राम नशीला पदार्थ बरामद किया है। एसपी ने बताया पुलिस लगातार ऐसे लोगों पर नजर बनाए रखी है जिनकी गतिविधि संदिग्ध लग रही है।

यात्रा मार्ग पर भारी सुरक्षाबल तैनात

बता दें कि पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद इस बार राज्य सरकार और सुरक्षा एजेंसियों अमरनाथ यात्रा की सुरक्षा को लेकर और सर्तक है। यात्रा मार्ग को अभेद किले में तब्दील किया जा रहा है। चप्पे-चप्पे पर सुरक्षाबलों की तैनाती की जा रही है। 
जम्मू-कश्मीर पुलिस, सीआरपीएफ समेत अन्य सुरक्षा बलों की तैनाती यात्रा मार्ग में की गई है।

Advertisement

कब से कब तक चलेगी यात्रा

पवित्र अमरनाथ यात्रा 2025 की शुरुआत 3 जुलाई से होने जा रही है। तीर्थयात्रियों का पहला जत्था 2 जुलाई को जम्मू आधार शिविर से रवाना होगा। यात्रा आधिकारिक तौर पर 3 जुलाई को बालटाल और पहलगाम दोनों मार्गों से शुरू होगी।  9 अगस्त को सावन पूर्णिमा के दिन यात्रा सम्पन्न होगी। कुल 38 दिनों तक चलने वाली यह पवित्र यात्रा श्रद्धालुओं के लिए आध्यात्मिक आस्था, साहस और समर्पण का प्रतीक मानी जाती है।


 यह भी पढ़ें: Cabinet Meeting: मोदी सरकार 2 साल में देगी 3.5 करोड़ नौकरियां

Advertisement

Published By : Rupam Kumari

पब्लिश्ड 1 July 2025 at 19:24 IST