अपडेटेड 29 May 2024 at 19:11 IST

'तुम अपने रास्ते मैं...', पहले सोशल मीडिया पर डाला स्टेटस, फिर दो दोस्तों ने मौत को लगा लिया गले

UP News: जालौन में 2 युवकों ने जहर खाकर जान दे दी। मरने से पहले मौत के स्टेटस भी लगाए।

Follow : Google News Icon  
Two friends suicide after social media status
जालौन में 2 युवकों ने जहर खाकर जान दे दी | Image: Republic

अजय कुमार दुबे

UP News: जालौन में दो दोस्तों ने मंगलवार देर रात सल्फास खाकर जान दे दी। इस घटना से इलाके में हड़कंप मच गया। घटना की जानकारी मिलते ही स्थानीय पुलिस मौके पर पहुंची, जिन्होंने मृतकों के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।

जिन दो युवकों ने सल्फास खाकर जान दी है, उन्होंने आत्महत्या करने से पहले सोशल मीडिया पर मौत का स्टेटस लगाया था। इसके बाद दोनों ने यह कदम उठाया।

ये है पूरा मामला

घटना कालपी कोतवाली क्षेत्र के कर्बला के मैदान की है। यहां शनिवार देर रात को कालपी कोतवाली क्षेत्र के टरननगंज के नुमाइश मैदान इलाके के रहने मेडिकल संचालक अमन वर्मा और उसके साथी आलमपुर के रहने वाले बालेन्द्र पाल ने कर्बला के मैदान में सल्फास खाकर जान दे दी, जिसमें बालेंद्र की मौके पर मौत हो गई, जबकि अमन की हालत बिगड़ने लगी तो उसने अपने परिजनों को फोन करके सूचना दी। इसके बाद परिवार के लोग मौके पर पहुंचे और दोनों को तत्काल इलाज के लिए कालपी के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लेकर पहुंचे, मगर दोनों की इलाज होने से पहले मौत हो गई।

Advertisement

दोनों युवकों द्वारा की गई आत्महत्या की घटना से इलाके में सनसनी फैल गई। घटना की जानकारी मिलते ही स्थानीय पुलिस मौके पर पहुंची, जिन्होंने फॉरेंसिंक टीम के साथ मिलकर मामले की जांच शुरू कर दी। जांच के दौरान पता चला कि अमन और बालेंद्र में गहरी दोस्ती थी। अमन मेडिकल स्टोर का संचालन करता था। अमन और बालेंद्र ओशो के प्रवचन को सुनते थे और उनसे काफी प्रभावित थे और अक्सर कर्बला के मैदान में जाते थे।

मरने से पहले सोशल मीडिया पर स्टेटस

मंगलवार रात को भी कर्बला के मैदान में जाकर उन्होंने ओशो के प्रवचन को सुना और उसके बाद जहर खा लिया। जहर खाने से पहले ही अमन और बालेंद्र ने सोशल मीडिया में मरने वाले स्टेट्स लगाए, जिसके बाद दोनों ने जहर खाकर आत्महत्या कर ली। वहीं, इस घटना के बाद परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है। पुलिस ने मृतकों के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
इस मामले में जालौन के अपर पुलिस अधीक्षक असीम चौधरी का कहना है कि दोनों युवक दोस्त थे दोनों ने सुसाइड किया है। सोशल मीडिया पर उन्होंने स्टेट्स लगाए हैं, जिससे लग रहा है कि उन्होंने सुसाइड किया है। पूरे प्रकरण की जांच की जा रही है, पोस्टमार्टम के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी।

Advertisement

ये भी पढ़ेंः दिल्ली में AAP की मुश्किलें बढ़ीं! LG ने सौरभ भारद्वाज के OSD डॉ. R.N दास को किया सस्पेंड

Published By : Kunal Verma

पब्लिश्ड 29 May 2024 at 18:59 IST