अपडेटेड 5 January 2025 at 20:21 IST

कॉलेज में 'गंदी बात': छात्राओं के शौचालयों में तांकझांक के आरोप में दो गिरफ्तार, प्राचार्य समेत 7 पर केस दर्ज

हैदराबाद के पास मेडचल में एक निजी इंजीनियरिंग कॉलेज की कुछ छात्राओं ने खाना बनाने वाले कर्मचारियों पर छात्रावास के शौचालय में उनकी वीडियो बनाने का आरोप लगाया।

Follow : Google News Icon  
girls' toilet in hostel
girls' toilet in hostel | Image: AI

हैदराबाद के पास मेडचल में एक निजी इंजीनियरिंग कॉलेज की कुछ छात्राओं ने खाना बनाने वाले कर्मचारियों पर छात्रावास के शौचालय में उनकी वीडियो बनाने का आरोप लगाया जिसके बाद दो लोगों को ‘ताक-झांक’ करने के आरोप में गिरफ्तार किया गया। पुलिस ने रविवार को यह जानकारी दी।

एक और दो जनवरी को कॉलेज में ताक-झांक के मुद्दे पर विरोध प्रदर्शन के बाद, कॉलेज के प्रचार्य, निदेशक और अध्यक्ष सहित सात लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया था। इनमें दो गिरफ्तार व्यक्ति भी शामिल थे।छात्राओं की शिकायत के आधार पर मेडचल थाने में पॉक्सो अधिनियम के अलावा, संबंधित धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया है। जांच के दौरान पुलिस ने 20 वर्षीय दो व्यक्तियों को गिरफ्तार किया, जिन पर छात्राओं के शौचालयों में झांकने का आरोप है।

एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि इनमें से एक व्यक्ति रसोइये का सहायक है। उन्होंने बताया कि दोनों को शनिवार को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया। साइबराबाद पुलिस आयुक्तालय की ओर से जारी विज्ञप्ति के अनुसार, यह स्थापित हो चुका है कि दोनों आरोपियों ने छात्रावास की लड़कियों को उस समय निशाना बनाया जब वे शौचालय का उपयोग कर रही थीं। 

पुलिस ने बताया कि जब पीड़िताओं ने घटना के बारे में बताया तो हॉस्टल वार्डन ने लापरवाही बरती तथा जानबूझकर मामले को पुलिस या पीड़िताओं के माता-पिता तक पहुंचाने से परहेज किया।

पुलिस ने बताया कि प्राचार्य, निदेशक और चेयरमैन ने कॉलेज की प्रतिष्ठा की रक्षा के लिए छात्रावास के वार्डन पर घटना को उजागर होने से रोकने का दबाव बनाया, लेकिन संबंधित अधिकारियों को मामले की सूचना देने में कोई रुचि नहीं दिखाई, जिससे दोनों व्यक्तियों के हौंसले बढ़े।

Advertisement

इसे भी पढ़ें: UP Politics: लखनऊ के BJP कार्यालय में बड़ी बैठक, बीएल संतोष मौजूद

Advertisement

Published By : Deepak Gupta

पब्लिश्ड 5 January 2025 at 18:59 IST