अपडेटेड 27 August 2025 at 18:45 IST

Trump Tariff War: 'एक सप्ताह में अमेरिका अपनी औकात में आ जाएगा अगर भारतीय...', बाबा रामदेव ने बता दिया टैरिफ से निपटने का पूरा प्लान

Trump Tariff War: बाबा रामदेव ने टैरिफ से निपटने का पूरा प्लान बता दिया। रिपब्लिक से बातचीत के दौरान उन्होंने बताया कि अगर भारतीय ऐसा करते हैं, तो अमेरिका एक हफ्ते में अपनी औकात में आ जाएगा।

Follow : Google News Icon  
Baba Ramdev on Trump Tariff
बाबा रामदेव ने ट्रंप टैरिफ पर क्या कहा? | Image: ANI/Meta AI

अमेरिका भारत को टैरिफ के जरिए परेशान करने की कोशिश में लगा हुआ है। वहीं भारत भी अमेरिका के मनमाने टैरिफ के आगे झुकने वाला नहीं है। ट्रंप सरकार की ओर से भारत पर लगाए गए 25 फीसदी टैरिफ आज से लागू हो रहे हैं। भारत अमेरिका के टैरिफ का मुंहतोड़ जवाब देने के लिए तैयार है। लोगों का कहना है कि राष्ट्रपति ट्रंप ने इस कदम से अपने पैरों पर कुल्हाड़ी मार ली है। आइए जानते हैं कि बाबा रामदेव का इस विषय में क्या कहना है।

रिपब्लिक के साथ बातचीत में बाबा रामदेव ने कहा, अमेरिका एक हफ्ते में भारत के सामने अपनी औकात में आ जाएगा। अमेरिका भारत के सामने नतमस्तक होकर दंडवत प्रणाम करने लग जाएगा। यदि भारत के लोग दृढ़ता पूर्वक अमेरिकन ब्रांड्स को बॉयकॉट करे तो एक हफ्ते में अमेरिका के ऊपर प्रेशर आ जाएगा।

बाबा रामदेव की मीडिया से अपील

बाबा रामदेव ने मीडिया से अपील करते हुए कहा, “मैं तो कहता हूं कि मीडिया को ऐप्पल से लेकर, मैकडोनॉल्ड, पेप्सी समेत अमेरिकी ब्रांड्स और कंपनी की एक लिस्ट जारी कर देनी चाहिए। कोई भी इनके काउंटर पर खड़ा ना रहे। ऐप्पल के शो रूम पर कोई आदमी नहीं दिखना चाहिए जैसे अंग्रेजों भारत छोड़ो हुआ था ना, वैसे ही बॉयकॉट करना पड़ेगा। जब ऐसा बॉयकॉट होगा तो खुद ट्रंप पर दबाव आ जाएगा। अभी भी 50 फीसदी से ज्यादा लोग उसके विरोध में खड़े हैं। इससे ट्रंप को अपना कदम पीछे लेना पड़ेगा, ठीक वैसे ही जैसे चीन के साथ मनमाना शर्त लगाने के बाद इसे वापस लेना पड़ा।”

हमें दृढ़ता के साथ करना होगा सामना: बाबा रामदेव

बाबा रामदेव ने कहा कि 150 करोड़ के देश भारत को कोई नकार नहीं सकता है। देश का पैसा देश में रहे, देश की सेवा में लगे। यहां 100 ट्रिलियन से ज्यादा की लूट हुई। पूरी दुनिया के पास जितनी दौलत है, उतनी अकेले भारत के पास दौलत थी। अलग-अलग क्षेत्रों में जो हमारा पतन हुआ, उसका कारण यह है कि हमने दृढ़ता से इसका सामना नहीं किया।

Advertisement

टैरिफ झेलने क्या भारतीय बाजार तैयार है?

बाबा रामदेव से जब यह पूछा गया कि भारतीय बाजार ट्रंप की टैरिफ का सामना करने के लिए कितना तैयार है? इसपर उन्होंने कहा कि स्वाभिमान होना चाहिए। दृढ़ता के साथ संकल्प लो कि अमेरिका को धराशायी करना है। जिस दिन यह संकल्प जाग जाएगा, उस दिन अमेरिका अपनी हैसित में आ जाएगा, और वह हमें अपनी औकात दिखाने की कोशिश नहीं करेगा। हमारे पास साधन, लेबर, सोर्स और प्रकृति का आशीर्वाद भी है।

इसे भी पढ़ें: Trump Tariff War: ट्रंप टैरिफ के बाद मोदी ने चीन यात्रा को दी हरी झंडी तो अमेरिका की बढ़ी चिंता? US मीडिया ने उठाए सवाल

Advertisement

Published By : Kanak Kumari Jha

पब्लिश्ड 27 August 2025 at 18:45 IST