अपडेटेड 23 September 2025 at 21:31 IST
ट्रंप टैरिफ के बीच अश्विनी वैष्णव ने Microsoft को कहा बाय-बाय, PowerPoint के लिए Zoho को बनाया साथी, जनता को दिया बड़ा संदेश
ट्रंप टैरिफ के बीच केंद्रीय मंत्री अश्विनी वैष्णव ने Microsoft को टाटा बाय-बाय कर दिया है। केंद्रीय मंत्री ने PowerPoint के लिए Zoho को अपना साथी बना लिया।
- भारत
- 2 min read

अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने टैरिफ के जरिए भारत को झुकाने की पूरी कोशिश की, लेकिन भारत झुका नहीं। ट्रंप टैरिफ के बीच केंद्रीय मंत्री अश्विनी वैष्णव ने सोमवार को Microsoft को टाटा बाय-बाय बोल दिया। उन्होंने सभी भारतीयों से स्वदेशी उत्पादों और सेवाओं को अपनाकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के स्वदेशी आह्वान में शामिल होने का आग्रह किया।
X पर एक पोस्ट में, केंद्रीय मंत्री वैष्णव ने लिखा, "मैं Zoho की ओर जा रहा हूं - दस्तावेजों, स्प्रेडशीट और प्रजेंटेशन के लिए हमारा अपना स्वदेशी प्लेटफॉर्म। मैं सभी से आग्रह करता हूं कि वे स्वदेशी उत्पादों और सेवाओं को अपनाकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के स्वदेशी आह्वान में शामिल हों।"
भारत सरकार का 'एक राष्ट्र, एक कर'
केंद्रीय मंत्री का यह बयान भारत सरकार द्वारा "आत्मनिर्भर भारत" की ओर बढ़ते जोर के बीच आया है। इससे पहले, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सोमवार को अपनी यात्रा के दौरान अरुणाचल प्रदेश के व्यापारियों और कारोबारियों से बातचीत की। अरुणाचल प्रदेश के स्थानीय व्यापारियों ने याद किया कि पहले उन्हें कई तरह के करों का सामना करना पड़ता था, लेकिन प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व वाली सरकार ने जीएसटी के जरिए 'एक राष्ट्र, एक कर' का ऐतिहासिक सुधार लागू किया।
ZOHO ने PM मोदी के स्वदेशी अभियान को दिया बढ़ावा
1996 में चेन्नई में स्थापित ज़ोहो, भारत में अपनी जड़ें जमाए हुए, एक वैश्विक सॉफ्टवेयर कंपनी के रूप में लगातार विकसित हो रहा है। इसका समूह, व्यवसायों, शैक्षणिक संस्थानों और सरकारी विभागों की जरूरतों के अनुरूप दस्तावेज निर्माण, स्प्रेडशीट प्रबंधन और प्रस्तुति उपकरण प्रदान करते हुए, अग्रणी अंतरराष्ट्रीय प्लेटफॉर्म को टक्कर देता है।
Advertisement
ZOHO क्या है?
ज़ोहो, एक बहुराष्ट्रीय प्रौद्योगिकी कंपनी, क्लाउड-आधारित व्यावसायिक सॉफ्टवेयर और वेब-आधारित टूल का एक व्यापक सूट सर्विस देता है। यह प्लेटफॉर्म सभी तरह के व्यवसायों, फ्रीलांसरों और स्टार्टअप्स से लेकर बड़े उद्यमों तक, की जरूरतों को पूरा करने के लिए डिजाइन किया गया। ज़ोहो की विस्तृत श्रृंखला कंपनियों को अपने संचालन को सुव्यवस्थित करने, ग्राहक संबंधों को मज़बूत करने और असंख्य व्यावसायिक प्रक्रियाओं को स्वचालित करने में सक्षम बनाती है।
इसे भी पढ़ें: Donald Trump: मैंने दुनिया में 7 युद्ध रुकवाए, लोगों की जान बचाना मेरे लिए सबसे बड़ा नोबेल- UNGA में बोले राष्ट्रपति ट्रंप
Advertisement
Published By : Kanak Kumari Jha
पब्लिश्ड 23 September 2025 at 21:31 IST