अपडेटेड 18 February 2025 at 17:48 IST
पेरेंट्स रिलेशन पर अश्लील बयान देने वाले रणवीर अल्लाहबादिया पर गहराया संकट, मुंबई पुलिस ने भेजा तीसरा समन
मशहूर यूट्यूबर रणवीर अल्लाहबादिया को सुप्रीम कोर्ट से फटकार मिलने के बाद खार पुलिस ने तीसरा समन भेजा है। उन्हें तत्काल पुलिस थाने में बयान दर्ज कराने को कहा है।
- भारत
- 2 min read

Ranveer Allahbadia Controversy: समय रैना के यूट्यूब रियलिटी शो ‘इंडियाज गॉट लेटेंट’ (India's Got Latent Controversy) में सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर रणवीर अल्लाहबादिया (Ranveer Allahbadia) ने माता-पिता और सेक्स को लेकर आपत्तिजनक टिप्पणी की थी। इसके बाद से वो लगातार विवादों में बने हुए हैं। अभद्र टिप्पणी के मामले में मुंबई पुलिस ने रणवीर अल्लाहबादिया को तीसरा समन भेजा है।
अपने विवादित बयान के लिए यूट्यूबर रणवीर अल्लाहबादिया दो बार सोशल मीडिया माफी मांग चुके हैं। इस मामले में महाराष्ट्र साइबर पुलिस और मुंबई की खार पुलिस जांच कर रही है। खार पुलिस ने रणवीर को पेश होने के लिए तीसरा समन भेजा है। मंगलवार को सुप्रीम कोर्ट से फटकार मिलने के बाद खार पुलिस ने अल्लाहबादिया को समन भेजा है। जिसमें समन मिलते ही तत्काल पुलिस स्टेशन आकर अपना बयान दर्ज कराने को कहा गया है।
जांच में सहयोग करना होगा- सुप्रीम कोर्ट
इसके पहले भी रणवीर अल्लाहबादिया को बयान दर्ज कराने के लिए खार पुलिस दो बार समन दें चुकी है, लेकिन वो एक बार भी थाने नहीं पहुंचे। रणवीर ने इस मामले में खार पुलिस और साइबर सेल के सामने वीडियो कॉन्फ्रेंस के जरिए पेश होने की इजाजत मांगी थी। सुप्रीम कोर्ट ने रणवीर की याचिका पर सुनवाई करते हुए मंगलवार को कहा कि जहां भी मामले दर्ज हुए है। वहां उन्हें जाकर जांच में सहयोग करना होगा और अपना बयान दर्ज कराना होगा। सुप्रीम कोर्ट ने रणवीर अल्लाहबादिया को फटकार लगाते हुए देश बाहर नहीं जाने और पासपोर्ट जमा करने की हिदायत दी है।
सुप्रीम कोर्ट की फटकार
मशहूर यूट्यूबर और पॉडकास्टर रणवीर अल्लाहबादिया के खिलाफ दर्ज FIR को रद्द करने की याचिका पर मंगलवार को सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई हुई। कोर्ट ने पहले तो अश्लील कमेंट को लेकर रणवीर को जमकर फटकार लगाई, फिर फैसला सुनाते हुए उन्हें गिरफ्तारी से अंतरिम सुरक्षा दे दी है।
Advertisement
गौरतलब है कि ये पूरा विवाद समय रैना के यूट्यूब शो 'इंडियाज गॉट लेटेंट' से शुरू हुआ था जिसमें रणवीर अल्लाहबादिया ने एक कंटेस्टेंट से माता-पिता की इंटिमेसी को लेकर भद्दा सवाल पूछा था। मुंबई की साइबर पुलिस और असम पुलिस के साथ-साथ जयपुर पुलिस भी इस मामले की जांच कर रही है।
ये भी पढ़ें: Bihar: 'लालू जी को भारत रत्न देंगे', तेजस्वी के बयान पर BJP का जोरदार हमला, कहा- जंगलराज स्थापित करने वाले को...
Advertisement
Published By : Sagar Singh
पब्लिश्ड 18 February 2025 at 17:06 IST