अपडेटेड 23 April 2024 at 14:45 IST

Trip Planning : घूमने जाएं तो ऐसे बुक करें होटल का कमरा, जल्दबाजी से बचें; इन बातों का रखें ध्यान

अक्सर होटल में कमरा बुक करने के मामले में लोग लापरवाही कर जाते हैं। ऐसे में बिना पड़ताल किए ही आप तुरंत होटल बुक कर लेते हैं, जो ठीक नहीं है, पढ़ें ये टिप्स।

Follow : Google News Icon  
book a hotel room
ऐसे बुक करें होटल का कमरा | Image: Shutterstock

Hotel Room Booking: आप जब कभी भी घूमने का प्लान बनाते हैं तो सबसे पहले आपको रहने के लिए होटल बुक करवाना होता है। लेकिन इस दौरान आपको किसी ऐसे होटल को चुनना होता है जो आपकी जरूरतों को पूरा करने के साथ-साथ आपके बजट में भी हो। ऐसे में जरूरी है कि आप पहले ही होटल के बारे में सभी जरूरी जानकारी पहले ही जान ले, इससे आप धोखा खाने वाली स्थिति से भी बचेंगे। वहीं किसी भी होटल को बुक करने से पहले कई चीजों का ध्यान रखना चाहिए। जिनसे आपको एक पॉकेट फ्रेंडली होटल में वह सारी सुविधाएं मिल जाएगी जो आप चाहते हैं।

ट्रिप पर जाने से पहले डेस्टिनेशन, रूट, ट्रैवल के लिए रेलवे, हवाई या फिर सड़क रास्तों को तो सभी पहले ही ध्यान से देख लेते हैं, लेकिन अक्सर होटल में कमरा बुक करने के मामले में लोग लापरवाही कर जाते हैं। लोग ये सोचकर बेपरवाह हो जाते हैं कि डेस्टिनेशन पर पहुंच कर ही होटल और कमरे की तलाश करेंगे। वहीं जब आप उस जगह पहुंचते हैं तो, आप थकान या फिर वहां घूमने की जल्दबाजी में कई जरूरी जांच करना भूल जाते हैं। इसलिए बिना ज्यादा पड़ताल किए आप तुरंत होटल बुक कर लेते हैं।

जल्दबाजी करने के चक्कर में  आप होटल बुक करने को लेकर अक्सर गलतियां कर जाते हैं। होटल बुकिंग को लेकर की गई लापरवाही के कारण आपके ट्रिप का मजा किरकिरा हो जाता है। वहीं कई बार होटल में रहने के बाद आपको महसूस होता है कि आप ठग गए हैं। पैसे भी ज्यादा खर्च हो जाते हैं और कंफर्ट भी नहीं मिलता। इसलिए यह बेहद जरूरी है कि होटल बुक करने से पहले आप जरूरी बातों को ध्यान में रखें। ताकि आपके सफर का मजा किरकिरा न हो और आप आराम से अपनी यात्रा कर सकें। तो आइए जानते हैं कुछ खास जानकारी जो हमें होटल बुक करते वक्त पता होनी जरूरी है।

होटल कौनसी जगह पर हैं जरूर जांच करें

अपने होटल को बुक करते वक्त इस बात का ध्यान रखें कि होटल की लोकेशन क्या है? सबसे जरूरी है कि होटेल सुरक्षित जगह पर हो। सुनसान जगहों पर शांत माहौल का सोचकर होटल बुक न करें। वहीं इस बात का भी ध्यान रखें कि जिन जगहों पर घूमना है, वहां से होटल पास हो, ताकि समय की बचत हो और आप आराम से घूम पाओ।

Advertisement

ऐप के माध्यम से बुकिंग करना ज्यादा सुरक्षित

होटल की बुकिंग सीधे करने के बजाए ऐप से करना ज्यादा सही माना जाता है, वैसे तो होटल की वेबसाइट पर जाकर ऑनलाइन बुकिंग ही करनी चाहिए, ताकि होटल आपको महंगा न पड़े। लेकिन अक्सर डायरेक्ट बुकिंग में होटल के कमरे का रेट बढ़ जाता है। ऐसा वक्त के मुताबिक भी होता है यानी कई सारे होटल में सुबह के समय रूम का रेट बढ़ जाता है। ऐसे में ऐप से बुकिंग पर आपको कई बार कूपन कोड और डील्स भी मिल जाती हैं। तो आपको फायदा भी होता है।

होटल में क्या कुछ सुविधाएं हैं क्या आस-पास है?

होटल बुक करने से पहले वहां मिल रही सुविधाओं के बारे में जरूर जानकारी हासिल कर लें, जैसे कमरा कितना बड़ा है, बेड और बाथरूम कैसा है। कपड़े धोने की सर्विस, रूम में वाई-फाई सुविधा और पार्किंग सुविधा है या नहीं। इसके अलावा होटल में खाने पीने की सुविधा भी अगर आपको चाहिए तो उसे भी ध्यान में रखें। साथ ही होटल के आसपास भी खाने के लिए विकल्प के तौर पर रेस्तरां और कैफे हों।

Advertisement

यह भी पढ़ें : MP बोर्ड का रिजल्ट जारी, Direct Link से स्टूडेंट यहां करें चेक

होटल पर किए गए रिव्यू जरूर पढ़ लें

कमरा बुक करने और अंतिम भुगतान करने से पहले नेट पर होटल के रिव्यू को जरूर पढ़ लें। इससे आपको होटल की सर्विस के बारे में पता चल सकता है। अगर आप अपने पूरे परिवार को एक ही कमरे में ठहराना चाहते हैं तो अपनी जरूरत के मुताबिक कमरे का साइज पहले ही पता कर लें. बुकिंग के दौरान यह भी पता कर लें कि क्या जरूरत पड़ने पर होटल आपको एक एक्स्ट्रा कमरा भी दे सकता है क्या ये सभी जानकारी अगर आपको पहले ही होगी तो यकीनन आपकी यात्रा काफी अच्छी रहेगी।

यह भी पढ़ें : मेरठ की सड़कों पर उतरे 'राम' 'सीता' और 'लक्ष्मण'

Published By : Nidhi Mudgill

पब्लिश्ड 23 April 2024 at 14:42 IST