sb.scorecardresearch
Advertisement

अपडेटेड September 6th 2024, 13:28 IST

तृणमूल कांग्रेस ने आरजी कर अस्पताल मामले में आरोप-पत्र जल्द दाखिल करने का अनुरोध किया

तृणमूल कांग्रेस के वरिष्ठ नेता डेरेक ओ ब्रायन ने आरजी कर अस्पताल बलात्कार-हत्या मामले में आरोप-पत्र की स्थिति के संबंध में सीबीआई से सवाल किए।

Follow: Google News Icon
Derek O'Brien
TMC MP Derek O'Brien. | Image: PTI

Kolkata News: तृणमूल कांग्रेस के वरिष्ठ नेता डेरेक ओ ब्रायन ने आरजी कर अस्पताल बलात्कार-हत्या मामले में आरोप-पत्र की स्थिति के संबंध में केंद्रीय अन्वेषण ब्यूरो (सीबीआई) से शुक्रवार को सवाल किए।

उन्होंने सोशल मीडिया साइट ‘एक्स’ पर पोस्ट किया, ‘‘आरजी कर अस्पताल बलात्कार एवं हत्या मामले में सीबीआई आरोप-पत्र कब दायर करेगी और आरोपी के खिलाफ मुकदमा कब शुरू होगा? कब ?’’ पिछले कुछ दिनों से तृणमूल कांग्रेस सीबीआई से जल्द से जल्द आरोप-पत्र दाखिल करने की मांग कर रही है।

कलकत्ता उच्च न्यायालय ने अगस्त में मामले में जांच का जिम्मा कोलकाता पुलिस से सीबीआई को सौंप दिया था। पुलिस ने नौ अगस्त की घटना के बाद मामले में मुख्य आरोपी एक नागरिक स्वयंसेवी को गिरफ्तार कर लिया था।

यह भी पढ़ें: राजस्थान सरकार का बड़ा फेरबदल, 108 IAS का ट्रांसफर; टीना डाबी और उनके पति को मिली बड़ी जिम्मेदारी

पब्लिश्ड September 6th 2024, 13:28 IST