sb.scorecardresearch

Published 13:22 IST, September 6th 2024

राजस्थान सरकार का बड़ा फेरबदल, 108 IAS का ट्रांसफर; टीना डाबी और उनके पति को मिली बड़ी जिम्मेदारी

Rajasthan IAS Transfer: राजस्थान की भजनलाल सरकार ने राज्य में बड़ा फेरबदल किया है। गुरुवार देर रात आईएएस के 108 अधिकारियों के ट्रांसफर किए गए हैं।

Reported by: Priyanka Yadav
Follow: Google News Icon
  • share
Tina Dabi and her husband
टीना डाबी और उनके पति | Image: X

Rajasthan IAS Transfer: राजस्थान की भजनलाल सरकार ने राज्य में बड़ा फेरबदल किया है। गुरुवार देर रात आईएएस के 108 अधिकारियों के ट्रांसफर किए गए हैं। इसके तहत जहां 96 आईएएस का तबादला किया गया है, तो वहीं 10 आईएएस को पदभार दिया गया है, जबकि 20 आईएएस अधिकारियों को अतिरिक्त कार्यभार भी सौंपा गया है। वहीं राजस्थान कैडर की जानी-मानी आईएएस टीना डाबी और उनके पति प्रदीप गवांडे को भी बड़ी जिम्मेदारी दी गई है।

दरअसल, 2016 बैच की आईएएस अधिकारी टीना डाबी को बाड़मेर का जिला कलेक्टर बनाया गया है। मौजूदा समय में टीना डाबी जयपुर में रोजगार गारंटी योजना (EGS) विभाग में कमिश्नर की पोस्ट पर तैनात रहीं। इससे पहले वह जैसलमेर की कलेक्टर पद पर कार्यरत थीं। वहीं टीना डाबी के पति प्रदीप गवांडे की बात करें तो उन्हें जालौर कलेक्टर की जिम्मेदारी सौंपी गई है।

लंबे समय से तबादलों की लिस्ट को लेकर थीं अटकलें 

उल्लेखनीय है कि राज्य के राजनीतिक और प्रशासनिक हलकों में लंबे समय से तबादलों की लिस्ट को लेकर अटकलें थीं। ऐसे में राज्य सरकार के कार्मिक विभाग की ओर से गुरुवार देर रात इस बारे में आदेश जारी किया गया।

इसके तहत स्वास्थ्य विभाग की अतिरिक्त मुख्य सचिव शुभ्रा सिंह का तबादला राजस्थान राज्य पथ परिवहन निगम (रोडवेज) के अध्यक्ष पद पर किया गया है। आईएएस श्रेया गुहा को अतिरिक्त मुख्य सचिव (परिवहन) से अतिरिक्त मुख्य सचिव (ग्रामीण विकास) पद पर, भास्कर आत्माराम को प्रमुख शासन सचिव (खाद्य) से प्रमुख शासन सचिव (जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी) पद पर नियुक्त किया गया है।

जिन आईएएस अधिकारियों का तबादला किया गया है उनमें गायत्री राठौड़, अश्विनी भगत, राजेश यादव, हेमंत गेरा, वैभव गालरिया और टी रविकांत के नाम शामिल हैं।

कई जिलों में नए जिला कलेक्टर नियुक्त

सरकार ने झुंझुनू, जालौर, चुरू, अजमेर सहित कई जिलों में नए जिला कलेक्टर नियुक्त किए हैं। राज्य सरकार ने पदस्थापन की प्रतीक्षा (अवेटिंग पोस्टिंग ऑर्डर्स-एपीओ) में शामिल 10 आईएएस अधिकारियों को उद्योग विभाग में विशेष अधिकारी के पद पर नियुक्त किया है। मालूम हो कि यह विभाग 9 से 11 दिसंबर को होने वाले ‘राइजिंग राजस्थान’ निवेशक सम्मेलन की तैयारी में जुटा है।

यह भी पढ़ें: J&K चुनाव: BJP ने जारी की 40 स्टार प्रचारकों की लिस्ट, PM मोदी-अमित शाह समेत इन नेताओं के नाम शामिल

Updated 13:22 IST, September 6th 2024