अपडेटेड 17 July 2024 at 16:23 IST
दिव्यांग सर्टिफिकेट के लिए जो पता दिया वहां निकली फैक्ट्री, ट्रेनी IAS पूजा खेडकर केस में नया खुलासा
Pune IAS officer Puja Khedkar: दावा है कि दिव्यांग सर्टिफिकेट लेने के लिए कथित तौर पर पूजा खेडकर ने जो पता दिया था, वहां घर नहीं, बल्कि फैक्ट्री है।
- भारत
- 2 min read

Trainee IAS officer Puja Khedkar: विशेषाधिकारों का कथित दुरूपयोग और दिव्यांगता-ओबीसी कोटा का इस्तेमाल पर विवादों में घिरीं ट्रेनी IAS पूजा खेडकर को लेकर आए दिन खुलासे हो रहे हैं। अभी नया खुलासा उनके पते को लेकर हुआ है। बताया जा रहा है कि पूजा खेडकर ने दिव्यांग सर्टिफिकेट लेने के लिए अपने पते में भी कथित तौर पर फर्जीवाड़ा किया था।
दावा है कि दिव्यांग सर्टिफिकेट लेने के लिए कथित तौर पर पूजा खेडकर ने जो पता दिया था, वहां घर नहीं, बल्कि फैक्ट्री है। इतना ही नहीं, दिव्यांग प्रमाणपत्र के लिए आधार कार्ड होना जरूरी है, लेकिन पूजा ने आवेदन में राशनकार्ड लगाया था। पिंपरी पुणे के एक हॉस्पिटल से जो डिसेबिलिटी सर्टिफिकेट हासिल किया, उसके लिए उसने अपने एड्रेस प्रूफ के लिए राशन कार्ड को अटैच किया और फर्जी एड्रेस पर सर्टिफिकेट हासिल किया।
जिस कंपनी की थी कार, उसी एड्रेस पर सर्टिफिकेट मंगाया
इसके अलावा आरोर हैं कि इस सर्टिफिकेट पर जो एड्रेस दिया गया है, वो थर्मोवेरीटा इंजीनियरिंग कंपनी का एड्रेस है। इसी कंपनी के नाम पर खेड़कर की ऑडी कार भी रजिस्टर्ड थी। इस बीच राज्य दिव्यांग आयुक्त ने जिला कलेक्टर और पुणे पुलिस आयुक्त दोनों को पूजा के दिव्यांगता दावों की जांच करने के लिए लिखा है। साथ ही फर्जी पाए जाने पर मामला दर्ज करने के लिए भी कहा है।
Advertisement
पूजा खेडकर की रोकी जा चुकी है ट्रेनिंग
अपने पद का दुरुपयोग करने के आरोपों के बाद ट्रेनी आईएएस अधिकारी की ट्रेनिंग पहले ही रोक दी गई है। पूजा खेडकर को मसूरी में लाल बहादुर शास्त्री राष्ट्रीय प्रशासन अकादमी (एलबीएसएनएए) में वापस बुला लिया गया है और उनकी ट्रेनिंग रोकी गई है। पिछले दिन अतिरिक्त मुख्य सचिव (पी) नितिन गद्रे के पत्र में कहा गया, 'एलबीएसएनएए, मसूरी ने आपके जिला प्रशिक्षण कार्यक्रम को रोके रखने और आगे की आवश्यक कार्रवाई के लिए आपको तुरंत वापस बुलाने का फैसला किया है।'
Advertisement
Published By : Amit Bajpayee
पब्लिश्ड 17 July 2024 at 16:23 IST