अपडेटेड 10 May 2025 at 16:07 IST

BIG BREAKING: तनाव के बीच रेलवे का बड़ा फैसला, बॉर्डर से लगे J-K समेत इन राज्यों के कई इलाकों में रात में नहीं चलेंगी ट्रेन

अब रात के समय जम्मू और पंजाब के उन सीमावर्ती इलाकों से ट्रेनें नहीं गुजरेंगी जो पाकिस्तान की सीमा से सटे हुए हैं। भारतीय रेलवे ने पंजाब के अमृतसर, बठिंडा, फिरोजपुर, गुजरात और राजस्थान से सटी पाकिस्तानी सीमा रेखा वाले इलाकों में रात को ट्रेन सेवाएं बंद कर दी हैं।

Follow : Google News Icon  
train-service-stopped-border-aria-gujrat-punjab-jammu-rajasthan
BIG BREAKING: तनाव के बीच रेलवे का बड़ा फैसला, बॉर्डर से लगे J-K समेत इन राज्यों के कई इलाकों में रात में नहीं चलेंगी ट्रेन | Image: Republic-File and AP

भारत और पाकिस्तान के बीच बढ़ते तनाव को देखते हुए भारतीय रेलवे ने एक अहम कदम उठाया है। अब रात के समय गुजरात, राजस्थान, जम्मू और पंजाब के उन सीमावर्ती इलाकों से ट्रेनें नहीं गुजरेंगी जो पाकिस्तान की सीमा से सटे हुए हैं। भारतीय रेलवे ने पंजाब के अमृतसर, बठिंडा, फिरोजपुर, गुजरात और राजस्थान से सटी पाकिस्तानी सीमा रेखा वाले इलाकों में रात को ट्रेन सेवाएं बंद कर दी हैं। रेलवे का यह कदम सुरक्षा के लिहाज से महत्वपूर्ण माना जा रहा है, ताकि सीमावर्ती इलाकों में पाकिस्तान से होने वाले हमलों का जोखिम नहीं उठाना पड़े और किसी भी अनहोनी से बचा जा सके।

भारत और पाकिस्तान के बीच बढ़ते तनाव के मद्देनज़र भारतीय रेलवे ने सुरक्षा को प्राथमिकता देते हुए ट्रेन रोकने का बड़ा निर्णय लिया है। अब पाकिस्तान से सटे जम्मू और पंजाब के सीमावर्ती क्षेत्रों से रात के समय कोई भी ट्रेन नहीं गुजरेगी।  सूत्रों के अनुसार, अमृतसर, बठिंडा, फिरोजपुर और जम्मू जैसे संवेदनशील इलाकों से रात को गुजरने वाली ट्रेनों को अब पुनर्निर्धारित (रीशेड्यूल) किया जाएगा और उन्हें सुबह के समय चलाया जाएगा। इसके साथ ही कम दूरी की कई ट्रेनों को रद्द (कैंसिल) करने का फैसला भी लिया गया है। इस सुरक्षा उपाय से 15 से अधिक ट्रेनें प्रभावित होंगी। रेलवे का यह फैसला सीमावर्ती क्षेत्रों में संभावित खतरे को देखते हुए एहतियातन लिया गया है।



 शुक्रवार की रात को पाकिस्तान 26 जगहों पर किए हमले, रातभर गूंजती रही सायरन की आवाजें

9 मई की रात पाकिस्तान ने नियंत्रण रेखा (LoC) पर 26 अलग-अलग स्थानों पर हमला किया, जिसके बाद भारत ने कड़ी जवाबी कार्रवाई की। इस हमले और जवाबी फायरिंग के चलते सीमा से लगे कई क्षेत्रों, खासकर राजौरी, में रुक-रुक कर गोलीबारी हो रही है। लगातार विस्फोटों के कारण स्थानीय घरों और संपत्तियों को भारी नुकसान पहुंचा है। स्थिति की गंभीरता को देखते हुए जम्मू में पूरी तरह ब्लैकआउट लागू कर दिया गया है। वहां सायरनों की आवाजें लगातार सुनाई दे रही हैं। इसी तरह, श्रीनगर में भी पूरी रात ब्लैकआउट रहा और पूरे क्षेत्र में सायरन बजते रहे, जिससे लोगों में भय और तनाव का माहौल है।


दिल्ली एयरपोर्ट ने जारी की ट्रैवेल एडवाइजरी

दिल्ली एयरपोर्ट प्रशासन ने एक ट्रैवल एडवाइजरी जारी करते हुए यात्रियों को सूचित किया है कि वर्तमान में एयरपोर्ट पर उड़ानों का संचालन सामान्य रूप से हो रहा है। हालांकि, हवाई क्षेत्र में लगातार बदलती परिस्थितियों और नागरिक उड्डयन सुरक्षा ब्यूरो (BCAS) के निर्देशों के चलते सुरक्षा उपायों को और कड़ा किया गया है। इन सख्त सुरक्षा उपायों के कारण कुछ उड़ानों के समय पर असर पड़ सकता है, और सुरक्षा जांच प्रक्रिया में अधिक समय लग सकता है। एयरपोर्ट प्रशासन ने यात्रियों से अनुरोध किया है कि वे समय से पहले एयरपोर्ट पहुंचें और उड़ान की जानकारी के लिए संबंधित एयरलाइनों से संपर्क में रहें।

Advertisement


भारत ने पाकिस्तान दावे को खारिज किया

पाकिस्तान ने शनिवार तड़के एक बड़ा दावा किया है कि भारत ने उसके तीन सैन्य हवाई ठिकानों पर मिसाइल हमले किए हैं। पाकिस्तानी सेना के प्रवक्ता लेफ्टिनेंट जनरल अहमद शरीफ चौधरी ने देर रात टेलीविजन पर बयान देते हुए कहा कि भारत ने अपने लड़ाकू विमानों से हवा से सतह पर मार करने वाली मिसाइलें दागीं। प्रवक्ता के अनुसार, हमलों का निशाना नूर खान एयरबेस, मुरीद बेस और शोरकोट बेस थे, जिनमें से एक राजधानी इस्लामाबाद के नजदीक स्थित है। हालांकि, अब तक इस हमले में किसी तरह के नुकसान या हताहत की पुष्टि नहीं की गई है। भारत की ओर से इस दावे पर कोई आधिकारिक प्रतिक्रिया नहीं आई है।

यह भी पढ़ेंः जिस फतेह मिसाइल पर था पाकिस्तान को गुरूर, भारत ने किया चूर-चूर

Published By : Ravindra Singh

पब्लिश्ड 10 May 2025 at 15:28 IST