अपडेटेड 12 February 2024 at 16:27 IST

'TMC के लोग देखते थे किस घर में कौन सुंदर लड़की...', प्रेस कॉन्फ्रेंस में स्मृति ईरानी का बड़ा आरोप

Smriti Irani News: स्मृति ईरानी ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में TMC पर बड़े-बड़े आरोप लगाए हैं।

Follow : Google News Icon  
Smriti Irani
स्मृति ईरानी | Image: PTI

Delhi News: स्मृति ईरानी ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में TMC पर बड़े-बड़े आरोप लगाए हैं। BJP नेता ने कहा- 'बंगाल में कुछ महिलाओं ने मीडिया को संबोधित करते हुए मीडिया को अपनी व्यथा बताई है। उन महिलाओं ने गुहार लगाते हुए कहा है कि TMC के लोग घर-घर जाकर देखते थे कि कौन-से घर की कौन-सी लड़की सुंदर है और कौन-सी उमर में छोटी है। जब तक TMC के गुंडों का मन नहीं भरता था, तब तक लड़कियों को रिहा नहीं किया जाता था।'

स्मृति ईरानी ने कही ये बात

स्मृति ईरानी ने कहा- 'विशेष रूप से हिंदू परिवार की महिलाओं को ये टीएमसी के गुंडे चिन्हित कर के जाते थे। शेख शाहजहां उनका सरदार है। ये वही है जिसे पकड़ने के लिए ED की टीम गई तो इसके गुंडो ने ईडी पर हमला किया। ये शेख शाहजहां अभी कहां है? कुछ लोग देश में जो यात्रा चला रहे हैं या जो गठबंधन बना रहे हैं वो कहा हैं? उन्हें बताना होगा कि कब तक हिंदू महिलाओं का राज्य प्रायोजित बलत्कार होता रहेगा।'

श्वेत पत्र पर क्या बोली थी ईरानी?

स्मृति ईरानी ने श्वेत पत्र को लेकर कहा था- "यूपीए के कार्यकाल का 2004 से 2014 एक ऐसा दशक था, जिसने हमने खो दिया। श्वेत पत्र उसी खोये हुए दशक का इतिहास बताता है।" उन्होंने कहा, "यूपीए के तहत, 14 सामाजिक और ग्रामीण क्षेत्र के मंत्रालयों के पास 95,000 करोड़ रुपये का बजट था जो खर्च नहीं किया गया था।"

उन्होंने कहा था कि साहसी, लचीली और अडिग - इसी तरह से आज भारत की महिलाओं को परिभाषित किया जाता है। इस दौरान स्मृति ईरानी ने ये भी बताया था कि कैसे पीएम नरेंद्र मोदी ने शौचालयों को मुख्य चर्चा का हिस्सा बनाया। स्मृति ईरानी ने कहा कि महिलाओं पर लगभग 40-44% यौन हमले तब हुए जब वह शौच के लिए बाहर जाती थीं।"

Advertisement

ये भी पढ़ेंः Haldwani Violence को लेकर CM धामी की बड़ी घोषणा, जहां हुई हिंसा, वहां बनेगा पुलिस थाना

Published By : Kunal Verma

पब्लिश्ड 12 February 2024 at 15:52 IST