अपडेटेड 9 January 2025 at 15:12 IST
Tirupati Temple Stampede: आंध्र सरकार ने पीड़ितों के लिए 25 लाख रुपये की अनुग्रह राशि की घोषणा की
आंध्र प्रदेश सरकार ने यहां भगदड़ में मारे गए श्रद्धालुओं के परिजनों को बृहस्पतिवार को 25-25 लाख रुपये की अनुग्रह राशि देने की घोषणा की। बुधवार रात तिरुपति में एमजीएम स्कूल के पास बैरागी पट्टेडा में मची भगदड़ में छह श्रद्धालुओं की मौत हो गई और लगभग 40 अन्य घायल हो गए।
- भारत
- 2 min read

आंध्र प्रदेश सरकार ने यहां भगदड़ में मारे गए श्रद्धालुओं के परिजनों को बृहस्पतिवार को 25-25 लाख रुपये की अनुग्रह राशि देने की घोषणा की। बुधवार रात तिरुपति में एमजीएम स्कूल के पास बैरागी पट्टेडा में मची भगदड़ में छह श्रद्धालुओं की मौत हो गई और लगभग 40 अन्य घायल हो गए।
इस दौरान सैकड़ों श्रद्धालु तिरुमाला पहाड़ियों पर स्थित भगवान वेंकटेश्वर स्वामी मंदिर में वैकुंठ द्वार दर्शनम के टिकट के लिए धक्का-मुक्की कर रहे थे। दस जनवरी से शुरू होने वाले 10 दिवसीय वैकुंठ द्वार दर्शनम के लिए देश भर से सैकड़ों भक्त पहुंचे हैं।
पीड़ितों के लिए 25 लाख रुपये की अनुग्रह राशि
एक आधिकारिक विज्ञप्ति में कहा गया, ‘राज्य सरकार ने मृतकों के परिवारों को 25. 25 लाख रुपये की अनुग्रह राशि देने की घोषणा की है।’ राज्य के राजस्व मंत्री ए सत्य प्रसाद ने कहा कि मृतक श्रद्धालुओं के परिवारों को 25. 25 लाख रुपये की अनुग्रह राशि की घोषणा की गई है।
एक मंत्री समूह के दौरे के तहत पीड़ित परिवारों से मुलाकात करने के बाद प्रसाद ने संवाददाताओं से कहा, ‘हम जीवन की भरपाई किसी और चीज से नहीं कर सकते। परिवारों की सहायता के लिए हमने 25. 25 लाख रुपये की घोषणा की है।’ उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री एन चंद्रबाबू नायडू शीघ्र ही आकर सभी घायलों से बात करेंगे और उसके बाद घायलों को दी जाने वाली मुआवजे की राशि पर निर्णय लेंगे।
Advertisement
Published By : Rupam Kumari
पब्लिश्ड 9 January 2025 at 15:12 IST